Wrestler Anshu Malik Fake Objectionable Video Update; Jind Hisar Haryana|MMS, Himachal Pradesh | रोती-बिलखती बोलीं- मैं बड़ी साजिश का शिकार हुई हूं; समाज बिना सच्चाई जाने दोषी साबित कर रहा

पानीपत6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोती-बिलखती हुई अंशु मलिक ने खुद की बेगुनाही की बात बताई।

देश की इंटरनेशनल रेसलर ने अपना वीडियो बयान जारी करते हुए अपनी सफाई दी है। उन्होंने पिछले दिनों वायरल हुई वीडियो का खंडन किया है। इतना ही नहीं, कहा है कि वह किसी बड़ी साजिश का शिकार हुई है। लोग उन पर गंदे कमेंट कर रहे हैं, लेकिन उसका इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने समाज को बिना सच्चाई जाने किसी भी नतीजे पर न पहुंचने की विनती की है।

रेसलर की बातों के मुख्य अंश

मुझे बदनाम करने के की कोशिश की गई
मैं अंशु मालिक आप सब से एक बेहद जरूरी बात शेयर करना चाहती हूं। पिछले कुछ दिनों से मेरे नाम से एक फेक वीडियो वायरल किया जा रहा था। मैं आप सबको बता दूं कि मैं उसे वीडियो में नहीं हूं। मुझे सरासर बदनाम करने की कोशिश की गई है। यह एक बहुत बड़ी साजिश रची गई है। उस वीडियो में जो लड़का है वह हरियाणा का है और लड़की हिमाचल प्रदेश की है।

दोनों आज भी रिलेशनशिप में है। दोनों ने अपने बयान पुलिस को दे दिए हैं। पुलिस ने उन बयानों को सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया है। जिस लड़के ने उन दोनों की वीडियो के साथ मेरा नाम जोड़कर वायरल किया था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल किया है। पुलिस ने उन बयानों को भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

मैं और मेरा परिवार मेंटल ट्रामा से गुजर रहा
मैंने अपनी बेगुनाही के सारे सबूत दे दिए हैं। जो वीडियो मेरी नहीं है, उसे मेरी बात कर लोग बहुत गंदे कमेंट कर कर रहे हैं। क्या उन लोगों ने एक बार भी नहीं सोचा कि मुझ पर और मेरे परिवार पर क्या बीत रही होगी। मैं और मेरा परिवार किस मेंटल ट्रामा से गुजरा होगा। जिन्होंने बिना सच जान मुझे समाज के सामने दोषी करार कर दिया। उसे लड़की को दोषी साबित कर दिया, जिसका इस पूरे प्रकरण से कोई लेना-देना भी नहीं है।

मेरे अवॉर्ड को भी गालियां दे रहे लोग
मैंने आज तक जो भी मेडल और अवॉर्ड जीते हैं, लोग उन्हें भी गालियां दे रहे हैं। मैं और मेरे परिवार ने यह उपलब्धियां बहुत मेहनत से हासिल की है। मेरा एक सपना था कि मैं देश को गौरवांवित करने में अपना सहयोग कर सकूं। मेरे मां-बाप ने शुरुआत से ही मुझे यही प्रेरणा दी है की बेटा देश के लिए कुछ करके मरना है, ऐसे तो दुनिया मरती है। कुछ अच्छा करेगी तो लोग याद करेंगे। मेरे मां-बाप ने अपनी नौकरी तक छोड़कर अपनी बेटी के सपने पूरे करने के लिए दिन-रात मेहनत की है।

मेरे मां-बाप और मेरे करीबी आज भी मेरे साथ खड़े हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। फिर भी लोग बिना सच्चाई को जाने इतने गंदे और भद्दे कमेंट कर रहे हैं। मैं यही बात कहूंगी कि यह मुझे बदनाम करने की बहुत बड़ी साजिश रची गई है।

मैं किसी साजिश का शिकार हुई हूं। आज यह मेरे साथ हुआ है। कल किसी दूसरी लड़की के साथ होगा। जिन्होंने मेरे बारे में गंदे कमेंट किए हैं, यह घटना उनके घर भी बहन बेटियों के साथ हो सकती है। आप सभी से यही विनती है कि बिना सच्चाई को जाने किसी नतीजे पर न पहुंचे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *