विश्व कप 2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी पुरुष वनडे विश्व कप के लिए प्राइज मनी का एलान कर दिया है। आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा है। विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है। पांच अक्तूबर को गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को होगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे।
आईसीसी ने शुक्रवार (22 सितंबर) को बताया कि विजेता टीम को 33.17 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। फाइनल में हारने वाली टीम को 16.59 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ेगा। ग्रुप चरण में सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से खेलेंगी। अंक तालिका में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 2019 में भी इसी फॉर्मेट में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था।