World Cup 2023 | फाइनल मैच देखने शाहरुख खान पहुंचे अहमदाबाद, पत्नी गौरी भी हैं साथ

[ad_1]

शाहरुख खान की फोटो (Photo – ANI)

Loading

अहमदाबाद : अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोपहर 2 बजे से चल रहे फाइनल मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India v/s Australia) आमने-सामने हैं। यह क्षण क्रिकेट लवर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सबकी निगाहें बस इस मैच पर टिकी हुई है। वहीं कई लोगों के दिलों की धड़कने भी तेज हैं।

इस फाइनल मैच के रंग में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी डूबे नजर आ रहे हैं। कई स्टार्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं। जो टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी अपनी पत्नी गौरी खान के साथ फाइनल मैच देखने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर पहुंच चुके हैं। जिसका एक वीडियो एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें एक्टर अपनी कार में बैठकर रवाना होते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें

ये स्टार्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैं मौजूद 

बता दें कि अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स शाहरुख खान से पहले ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं। सभी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए जीत की कामना कर रहे हैं। 

इंडिया ने सेमी फाइनल में दर्ज की थी जीत   

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल मैच इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम हुआ था। जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था। इस मैच को देखने के लिए भी कई फिल्मी हस्तियां वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थीं। जिसमें रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, रजनीकांत, जॉन अब्राहम, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स दिखाई दिए थे। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *