woman wishes pm narendra modi birthday in sanskrit delhi metro video viral

ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन भी है। 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली में दो बड़ी सौगातें देश को सौंपी हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट लाइन पर बने में नए मेट्रो स्टेशन योशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 का उद्घाटन किया और यशोभूमिक कन्वेंशन सेंटर का भी पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो में सफर भी किया। दिल्ली मेट्रो के अंदर सफर कर रहे लोग प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए। इस दौरान यात्रियों ने पीएम मोदी को खास अंदाज में उनका जन्मदिन भी विश किया। 

एक महिला ने पीएम मोदी से कहा कि वो उन्हें संस्कृत में जन्मदिन की बधाई देना चाहती हैं। इसके बाद इस महिला ने पीएम मोदी को संस्कृत में जन्मदिन की बधाई दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला पीएम मोदी को संस्कृत में जन्मदिन की बधाई दे रही है।

मेट्रो में सफर कर रही इस महिला यात्री के अलावा कई अन्य यात्रियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हैप्पी बर्थडे विश किया। इस दौरान पीएम मोदी भी आम लोगों से खुलकर मिले। पीएम मोदी ने महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत की। वो बच्चों से बातचीत करते और उनके साथ हंसते-खेलते भी नजर आए। कई बच्चों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली है। 

दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से लेकर द्वारका सेक्टर 25 में नये मेट्रो स्टेशन यशोभूमि तक का विस्तार किया गया है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी धौला कुआं मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो पर सवार हुए थे। पूरे सफर के दौरान वो यात्रियों से संवाद करते नजर आए। पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों से भी बातचीत की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *