फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में अभिनेता सलमान खान के किरदार समीर के गुरु बनने वाले अभिनेता विक्रम गोखले की पहली पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र सरकार ने उनके नाम पर शहर के प्रमुख रास्ते का नाम रखने का फैसला किया है। इस रास्ते के नामकरण समारोह में राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
पिछले साल विक्रम गोखले का 77 की उम्र में 26 नवम्बर 2022 को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। विक्रम गोखले के पहली पुण्यतिथि पर उनके नाम पर शहर के एक रास्ते का नाम नटश्रेष्ठ विक्रम गोखले मार्ग रखा जा रहा है। यह मार्ग अंधेरी पश्चिम के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के गेट नंबर चार के बगल से सिंटा टावर की तरफ जाता है।
Friday Box Office Report: पर्दे पर आमने सामने मामा-भतीजी, जानें टाइगर 3 को टक्कर देने में कितनी सफल रही फर्रे?