Us:गर्भपात पर लगे प्रतिबंध को लेकर बवाल, हेली ने जताई सहमति तो बाइडन प्रशासन ने साधा निशाना – Biden-harris Campaign Slams Nikki Haley’s Abortion Ban Remarks

Biden-Harris campaign slams Nikki Haley's abortion ban remarks

nikki haley
– फोटो : Amarujala

विस्तार


अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने गर्भधारण के छह सप्ताह बाद गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया है। इस पर बाइडन-हैरिस के प्रचार अभियान ने हेली को गर्भपात विरोधी चरमपंथी करार दिया है। 

अमेरिका में गर्भपात पर है प्रतिबंध

हेली से शुक्रवार को पूछा गया था, ‘यदि आप दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर होतीं और यह आपके सामने आता, तो क्या आप हार्टबीट विधेयक पर मुहर लगातीं? इस पर हेली ने जवाब दिया हां। बता दें, अमेरिका में छह सप्ताह के गर्भपात पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके लिए लाए गए विधेयक को फेटल हार्टबीट विधेयक भी कहा जाता है। 

हेली उदारवादी नहीं

बाइडन-हैरिस के प्रचार अभियान ने शुक्रवार को 51 वर्षीय हेली की गर्भपात प्रतिबंधों का समर्थन करने पर आलोचना की। बाइडन-हैरिस 2024 रैपिड रिस्पांस के निदेशक अम्मार मूसा ने कहा कि निक्की हेली उदारवादी नहीं हैं, वह गर्भपात विरोधी एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) चरमपंथी हैं जो महिलाओं की स्वतंत्रता को छीनना चाहती हैं जैसा कि उन्होंने दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर रहते हुए किया था।

ट्रंप का नारा

मेक अमेरिका ग्रेट अगेन एक राजनीतिक नारा है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान लोकप्रिय बनाया था।

हेली हर महिला तक पहुंचा रहीं डर

उन्होंने कहा कि अब हेली वादा कर रही हैं कि वह उसी चिंता और डर को देश की हर महिला तक पहुंचाएंगी, जो उन्होंने दक्षिण कैरोलिना की महिलाओं पर थोपा था। मूसा ने आगे कहा, ‘चाहे वह डोनाल्ड ट्रंप, निक्की हेली या कोई अन्य एमएजीए चरमपंथी हो, पूरा क्षेत्र एक खतरनाक स्वतंत्रता विरोधी एजेंडे पर चल रहा है। हालांकि, अमेरिका के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इन्हे नहीं चाहते हैं।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *