Upmsp Up Board 10th 12th Result 2025 Date Time Live Updates Up Board Class 10 12 Result Kab Aayega – Amar Ujala Hindi News Live

10:22 PM, 23-Apr-2025

UP Board Result 2025: किसी भी समय हो सकता है रिजल्ट की तारीख का एलान

यूपी बोर्ड 2025 का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका हैं और किसी भी दिन परिणाम जारी करने की तारीखों का एलान संभव हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया था। वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.55% रहा था, जबकि कक्षा 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% दर्ज किया गया था।

10:02 PM, 23-Apr-2025

अब जबकि बोर्ड ने भी घोषणा कर दी है कि नतीजे जल्द जारी होने वाले हैं, ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए लिंक पर खुद को पंजीकृत कर लें। पंजीकरण करने के बाद आपको रिजल्ट जारी होने पर नोटिस भेज दिया जाएगा जिससे आप नीचे बताए तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

10वीं के छात्र यहां पंजीकरण करें

12वीं के छात्र यहां पंजीकरण करें

10:02 PM, 23-Apr-2025

UP Board result 2025: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • पहले आप amarujala.com/results पर जाएं।
  • अब बोर्ड्स की सूची से “UP Board” का चयन करें।
  • इसके बाद, 10वीं के छात्र “Class 10th Result” और 12वीं के छात्र “Class 12th Result” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या या रोल कोड दर्ज करें।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • चाहें तो “Download” बटन की मदद से ऑनलाइन कॉपी सेव कर सकते हैं।

09:59 PM, 23-Apr-2025

UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्द

बोर्ड ने कहा है कि नतीजे बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। ऐसे में छात्र उम्मीद लगा सकते हैं कि बोर्ड बहुत जल्द रिजल्ट जारी करने की सटीक तारीख भी घोषित करने वाला है। संभावना है कि आज कल में ही रिजल्ट जारी होने की तारीख का एलान किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 25 या 26 अप्रैल है। लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

09:55 PM, 23-Apr-2025

UP Board Result 2025 Soon: यूपी बोर्ड के नतीजे बहुत जल्द- यूपी बोर्ड

विद्यार्थियों का इंतजार बहुत जल्द समाप्त होने वाला है। बोर्ड ने कहा है कि नतीजे बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। ऐसे में लाखों छात्रों के सवालों का जवाब जल्द ही मिलने वाला है कि रिजल्ट कब जारी होगा।

 

09:32 PM, 23-Apr-2025

UP Board Result 2025: इसी सप्ताह नतीजे संभावित

इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपीएमएसपी परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। कुल 54.37 लाख छात्र उपस्थित हुए परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। नतीजों की घोषणा संभावित रूप से इसी सप्ताह की जा सकती है।

08:38 PM, 23-Apr-2025

UPMSP UP Board Result 2025 Live: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • पहले आप amarujala.com/results पर जाएं।
  • अब बोर्ड्स की सूची से “UP Board” का चयन करें।
  • इसके बाद, 10वीं के छात्र “Class 10th Result” और 12वीं के छात्र “Class 12th Result” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या या रोल कोड दर्ज करें।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • चाहें तो “Download” बटन की मदद से ऑनलाइन कॉपी सेव कर सकते हैं।

08:05 PM, 23-Apr-2025

UPMSP UP Board Result 2025: पिछले वर्ष 20 अप्रैल को जारी हुए थे नतीजे

साल 2024 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं और रिजल्ट 20 अप्रैल में जारी हुआ, यानी परीक्षा और परिणाम के बीच कुल 42 दिन का अंतर रहा। वहीं, 2023 में परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थीं और परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था, जिससे कुल 52 दिन का अंतर देखने को मिला।

07:02 PM, 23-Apr-2025

UP Board Result 2025: जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

05:50 PM, 23-Apr-2025

UP Board 10th result 2025: पिछले साल 10वीं में प्राची निगम ने किया था टॉप

यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा में प्राची निगम ने 591 अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया। दीपिका सोनकर ने 590 अंक प्राप्त किए, जबकि नव्या सिंह, स्वाति सिंह, और दीपांशी सिंह ने 588 अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें:- रिजल्ट को लेकर छात्रों में भ्रम! अफवाहों से बचें, पढ़ें अपने हर सवाल का जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *