Troubled By Her Husband Illicit Relationship With Sister-in-law Woman Committed Suicide Along With Two Childre – Amar Ujala Hindi News Live

loader


ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक महिला द्वारा अपने दो बच्चों संग फांसी लगाकर मरने की वारदात में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। 24 घंटे पहले जिस केस में माना जा रहा था कि महिला ने मानसिक रूप से परेशान होकर इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया होगा, उसमें महिला के पति का फरेब सामने आया है। 




Trending Videos

Troubled by her husband illicit relationship with sister-in-law woman committed suicide along with two childre

2 of 5

इसी मकान में रहता था पूरा परिवार
– फोटो : अमर उजाला



Troubled by her husband illicit relationship with sister-in-law woman committed suicide along with two childre

3 of 5

दोनों बच्चे
– फोटो : अमर उजाला


तहरीर में भाई ने लगाए ये आरोप

पुराना हैबतपुर गांव में महिला द्वारा अपने दो मासूम बच्चों के साथ लोहे की ग्रिल की रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या के मामले में पति और जेठानी के खिलाफ मृतका के खिलाफ भाई की तहरीर पर केस दर्ज किया है। पुलिस न पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। सेल्हामऊ गांव थाना नगराम लखनऊ के दिलीप कुमार ने तहरीर दी है कि बहन आरती की शादी वर्ष-2012 में राजकुमार के साथ की थी। यह बहन की दूसरी शादी थी। इसलिए आरती का पति राजकुमार बहन आरती को पसंद नहीं करता था। छोटी-छोटी बातों पर ताना मारता था और मारपीट भी करता था। बाद में बहन आरती को जब पता चला की उसके पति का अवैध संबंध उसकी सगी भाभी सावित्री से है। तब यह बात उसने उन्हे, अपनी बहन लक्ष्मी, माता-पिता को बताई थी। बहन, पति व उनके तीन बच्चे रोहनी (9), सोहनी (6), रोहन बेटा (4) और उसका जेठ राजाराम, जेठानी सावित्री व उसके बच्चे एक ही मकान में जगदंबा एन्क्लेव पुराना हैबतपुर में रहते हैं। अवैध संबंधों की जानकारी होने पर महिला के परिजन ने उसकी जेठानी सावित्री को काफी समझाया था। लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आई। 


Troubled by her husband illicit relationship with sister-in-law woman committed suicide along with two childre

4 of 5

आरती
– फोटो : अमर उजाला


आरती ने आपत्तिजनक हाल में देख लिया था दोनों को

मायके आने पर भी बहन और उसके बच्चों का सारा खर्चा महिला के परिजन ने उठाया था। बहन ने बताया कि बात-बात पर पति व जेठानी घर से पैसा लाने के लिए ताने मारते थे। घर पर खाने के लिए नहीं देते थे। घर पर बेड के बजाए जमीन पर सुलाते थे। जेब खर्चा भी नहीं देते थे। बहन को अपना खर्चा चलाने के लिए अपने ही मकान में किरायेदारों का खाना बनाकर खर्चा चलाना पड़ रहा था। महिला के परिजन उसे बीच-बीच में खर्चा देते थे। पति उसे मोबाइल भी नहीं चलाने देते थे। बहन किसी तरह छुपकर घर के फोन से अपने साथ होने वाली मारपीट व प्रताड़ना के बारे उन्हें अपनी बहन को बताती थी। 3 और 4 अप्रैल को भी बहन ने जब अपने पति व जेठानी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। उस दिन दोनों ने बहन को मारा-पीटा और प्रताड़ित किया। दोनों ने कहा कि वह ऐसे ही रहेंगे। बहन से कहा कि उसे रहना है तो रहे। अन्यथा अपने बच्चों के साथ मर जाए। यह बात बहन ने फोन कर रो रोकर वताई थी। पति व जेठानी की मारपीट, प्रताड़ना की वजह से बहन आरती ने अपनी छोटी पुत्री व पुत्र के साथ अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या की है।


Troubled by her husband illicit relationship with sister-in-law woman committed suicide along with two childre

5 of 5

आरती और दोनों बच्चे
– फोटो : अमर उजाला


एक साथ उठी तीन अर्थी

महिला के शव का पोस्टमॉर्टम के बाद महिला के परिजन को सौंप दिया गया है। महिला के परिजन ने नम आंखों के साथ महिला के साथ उसके दो बच्चों का अंतिम संस्कार किया है। वहीं एक साथ तीन अर्थी उठने से इलाके में मातम छाया हुआ है। घटना से सभी आहत हैं। 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *