The Cheetah family has grown in Kuno | चीता नीरवा ने 5 शावकों को दिया जन्म: MP के कूनो नेशनल पार्क में संख्या बढ़कर 29 हुई; दो चीते गांधीसागर में छोड़े थे – Sheopur News

मादा चीता नीरवा ने पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है।

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है। 5 वर्षीय मादा चीता नीरवा ने पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में चीतों की संख्या बढ़कर 31 हो गई।

.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर इस खुशखबरी को साझा किया। उन्होंने कूनो नेशनल पार्क की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह भारत के जैव विविधता संरक्षण प्रयासों की सफलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रकृति संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी एक्स पर इस खबर को साझा किया।

बता दें कि कूनो से पिछले दिनो 2 चीते मंदसौर के गांधीसागर में छोड़े गए थे। इसके बाद इनकी संख्या घटकर 24 हो गई थी। अब 5 शावकों के जन्म के बाद चीतों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।

देखिए दो तस्वीरें

मादा चीता नीरवा ने 5 स्वस्थ शावकों को जन्म दिया।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स में शावकों का वीडियो शेयर कर कूनो की टीम को बधाई दी।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स में शावकों का वीडियो शेयर कर कूनो की टीम को बधाई दी।

यह खबर भी पढ़ें

सीएम ने चीते पावक और प्रभास को गांधी सागर अभयारण्य में छोड़ा

मंदसौर जिले का गांधी सागर अभयारण्य चीतों का नया घर बन गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को पावक और प्रभास नाम के दो चीतों को अभयारण्य के बाड़े में छोड़ा। पिंजरा खुलते ही एक एक करके दोनों ही चीतों ने बाड़े में दौड़ लगा दी। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *