Tharoor said BJP will get 2 zeros in Kerala | थरूर बोले- भाजपा को केरल में 2 जीरो मिलेंगे: पार्टी यहां की संस्कृति-इतिहास नहीं समझती; PM ने डबल डिजिट सीट जीतने की उम्मीद जताई थी

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

थरूर ने कहा कि केरल में सांप्रदायिकता ज्यादा दूर नहीं चल सकती है, इसलिए भाजपा के लिए जीतने की उम्मीद कम है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि भाजपा को केरल में डबल डिजिट में सीट तभी मिलेंगीं, जब ये दो जीरो होंगे। भाजपा केरल का इतिहास और संस्कृति नहीं समझती है। यहां सांप्रदायिकता ज्यादा दूर नहीं चल सकती है। थरूर ने ये बयान पीएम मोदी के डबल डिजिट में सीट जीतने के बयान के बाद दिया है।

दरअसल, 28 फरवरी को पीएम मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम के दौरे पर थे। यहां उन्होंने कहा कि 2019 में केरल के लोगों के दिलों में उभरी ‘उम्मीद’ अब 2024 में उनका ‘विश्वास’ बन गई है। 2019 में केरल में NDA को दोहरे अंकों में वोट मिले। ऐसा लग रहा है कि 2024 में केरल ने दोहरे अंक में ‘सीटें’ देने का फैसला कर लिया है।

थरूर ने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

थरूर ने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

भाजपा ईसाई समुदाय को लुभाने में लगी है
थरूर ने कहा- मैं नरेंद्र मोदी को इतना क्रेडिट दूंगा कि वे 6 पर्सेंट पार्टी को 12-13 पर्सेंट तक ले आए हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं। हमें ये भी पता है कि भाजपा ईसाई समुदाय को लुभाने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री खुद दिल्ली और केरल में राज्य के कई ईसाई धार्मिक नेताओं से मिल चुके हैं। केरल के सेंट्रल त्रावणकोर एरिया में ईसाई समुदाय की महत्वपूर्ण उपस्थिति है और कहते हैं कि उनका वोट वहां के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में जीत-हार तय करता है। लेकिन मणिपुर हिंसा के बाद भाजपा की रणनीति विफल हो गई है।

पार्टी ने अभी किसी नाम की घोषणा नहीं की है
तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवारी के बारे में थरूर ने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है और उन्होंने हम में से किसी से यह भी नहीं कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मैं बतौर सांसद अपने कर्तव्य का पालन कर रहा हूं।

हिमाचल में जो हुआ वो लोकतंत्र पर हमला करने जैसा है- थरूर
हिमाचल मुद्दे पर थरूर ने कहा कि मुझे अभी पूरी जानकारी नहीं है और मैं केवल सुर्खियां पढ़कर जवाब नहीं देना चाहता। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा पहले भी 4-5 राज्यों में ऐसा कर चुकी है और यह लोकतंत्र पर हमला करने जैसा है।

पीएम मोदी ने कहा- 2024 में केरल ने दोहरे अंक में 'सीटें' देने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने कहा- 2024 में केरल ने दोहरे अंक में ‘सीटें’ देने का फैसला किया है।

यह खबरें भी पढ़े…

केरल में मोदी बोले- विपक्ष ने हार मान ली है:उनके पास देश के विकास का रोडमैप नहीं, इसलिए मुझे गाली देना ही उनका एजेंडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में दो दिन का दौरा किया। पहले वे तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे, जहां उन्हें गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स के नाम का ऐलान किया। इसके बाद 27 फरवरी को उन्होंने एक जनसभा में लोगों को संबोधित किया। पूरी खबर पढ़ें…

केरल में भी I.N.D.I.A ब्लॉक में फूट:CPI ने 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए

पश्चिम बंगाल और पंजाब के बाद अब केरल में भी विपक्षी I.N.D.I.A ब्लॉक में फूट पड़ गई। यहां गठबंधन की प्रमुख सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने 27 फरवरी को 4 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। इसमें से राहुल गांधी की संसदीय सीट वायनाड से पार्टी ने एनी राजा को टिकट दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *