Tahawwur Rana Extradition: No Need To Provide Him With Cell Biryani Mumbai Attack Hero On Terrorist – Amar Ujala Hindi News Live

loader


मुंबई में एक ‘चाय वाले’ हैं, जिन्हें ‘छोटू’ उर्फ मोहम्मद तौफीक के नाम से जाना जाता है। उसकी सतर्कता ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने कहा कि भारत को तहव्वुर राणा को जेल में खास सेल, बिरयानी और वैसी सुविधाएं देने की कोई जरूरत नहीं है, जो मुंबई हमलों में शामिल आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को दी गई थीं। उन्होंने यह भी मांग की कि आतंकवादियों से निपटने के लिए अलग कानून होने चाहिए। राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है। हमले में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए थे। अब भारत में तहव्वुर पर मुकदमा चलाया जाएगा।

‘छोटू चाय वाला’ के नाम से मशहूर चाय विक्रेता मोहम्मद तौफीक ने एएनआई से कहा, ‘…भारत में उसे कोई खास सेल मुहैया कराने की कोई जरूरत नहीं है। जैसे कसाब को बिरयानी और अन्य सुविधाएं दी जा रही थीं, वैसा कुछ भी करने की कोई जरूरत नहीं है। आतंकवादियों के लिए एक अलग कानून होना चाहिए, एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे उन्हें 2-3 महीने के भीतर फांसी पर लटका दिया जाए।’

यह भी पढ़ें- LIVE: मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा आज पहुंचेगा भारत; तिहाड़ में तैयारी पूरी

पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के गुर्गों और मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों की मदद करने के लिए अमेरिका में दोषी ठहराया गया था। हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे।




Trending Videos

Tahawwur Rana Extradition: No Need To Provide Him With Cell Biryani Mumbai Attack Hero On terrorist

2 of 7

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में तहव्वुर राणा का मामला।
– फोटो : अमर उजाला


अमेरिका से भारत लाया जा रहा

दरअसल, मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। भारत प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए राणा ने सारे हथकंडे अपनाए, पर अमेरिका की अदालतों में उसकी कोई चाल सफल नहीं हुई। राणा के प्रत्यर्पण से आतंकी हमले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है। राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के आखिरी दांव के रूप में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। 


Tahawwur Rana Extradition: No Need To Provide Him With Cell Biryani Mumbai Attack Hero On terrorist

3 of 7

तहव्वुर राणा
– फोटो : अमर उजाला


कागजी व कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की हिरासत में लिया

राणा को भारत लाने के लिए पहले से ही अमेरिका में भारतीय एजेंसियों की टीम पहुंच गई थी। फैसले के बाद टीम ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ राणा के प्रत्यर्पण की कागजी व कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और हिरासत में ले लिया। राणा को लेकर टीम गुरुवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी।


Tahawwur Rana Extradition: No Need To Provide Him With Cell Biryani Mumbai Attack Hero On terrorist

4 of 7

तहव्वुर राणा को झटका
– फोटो : Amar Ujala


भारत आने से बचने के लिए तहव्वुर ने अपनाए कई हथकंडे

राणा ने 27 फरवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट न्यायाधीश व नाइंथ सर्किट की सर्किट जज एलेना कागन के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक के लिए आपातकालीन आवेदन दिया था। गत माह की शुरुआत में ही जज कागन ने अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद राणा ने फिर से अर्जी दी। 4 अप्रैल को इस पर सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने अपील खारिज कर दी। इससे पहले भी राणा ने बीमारी और भारत में अपनी जान को खतरा बताकर प्रत्यर्पण से छूट मांगी थी। फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उन्होंने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।


Tahawwur Rana Extradition: No Need To Provide Him With Cell Biryani Mumbai Attack Hero On terrorist

5 of 7

नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप।
– फोटो : एएनआई (फाइल)


ट्रंप ने किया था एलान

अमेरिकी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बोलते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया था कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों और मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक को भारत में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी है। इसलिए भारत वापस जा रहा है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *