Sunita Williams’ first press conference after returning from space | स्पेस से लौटने पर सुनीता विलियम्स की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस: कहा- धरती के माहौल में ढलने की कोशिश कर रहे हैं; स्पेसएक्स को शुक्रिया कहा

[ad_1]

वॉशिंगटन DCकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स स्पेस से वापस लौटने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। सुनीता और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर के साथ टेक्सास के जॉनसन स्पेस सेंटर में मीडिया से बात कर रहे हैं।

सुनीता विलियम्स ने कहा कि मैं स्पेसएक्स को शुक्रिया कहती हूं, जिसने हमें वापस लाने में मदद की। एक्सपर्ट्स की टीम हमें धरती के माहौल में फिर से ढलने में मदद और नई चुनौतियों के लिए तैयार कर रही हैं।

सुनीता विलियम्स ने कहा- मेरे पिता शाकाहारी थे, इसलिए जब मैं घर लौटने पर हमने एक अच्छा ग्रिल्ड चीज सैंडविच खाया। मैं घर लौटकर अपने पति और अपने डॉग्स को गले लगाना चाहती थी

हमें कोई जानकारी नहीं थी कि धरती पर क्या हो रहा है

सुनीता विलियम्स ने कहा कि उनके वापस लौटने पर लोगों ने जिस तहत से उनका स्वागत किया वह उससे बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं। हम इस देश (अमेरिका) के आभारी हैं, जिसने हमारे लिए प्रार्थना की और हमारे साथ जुड़े रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विलियम्स ने कहा- हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि धरती पर क्या हो रहा है।

बुच विल्मोर बोले ISS में फंसे लोगों के लिए हम सभी जिम्मेदार

जब उनसे पूछा गया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे रहने के लिए कौन जिम्मेदार है? तब बुच विल्मोर ने कहा कि हम सभी जिम्मेदार हैं। हमें आगे की तरफ देखना चाहिए, हम बैठकर किसी को दोष नहीं दे सकते।

8 दिन के मिशन पर गए थे, लेकिन 9 महीने से ज्यादा समय लग गया भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अपने चार साथियों के साथ 19 मार्च पृथ्वी पर लौटीं थीं। वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 9 महीने 14 दिन तक रहीं।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग और NASA के 8 दिन के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ पर गए थे। इस मिशन का उद्देश्य बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को टेस्ट करना था।

एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन पर 8 दिन में रिसर्च और कई एक्सपेरिमेंट भी करने थे। लेकिन थ्रस्टर में आई गड़बड़ी के बाद उनका 8 दिन का मिशन 9 महीने से ज्यादा समय का हो गया था।

इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *