Sophie Turner | सोफी टर्नर ने अपने को-स्टार फ्रैंक डिलन को किया लिप किस, वीडियो वायरल

[ad_1]

Photo – @dillanedaily/Twitter

मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ जो जोनास (Joe Jonas) और जेठानी सोफी टर्नर (Sophie Turner) का हाल ही में तलाक हो गया है। दोनों ने शादी के चार साल बाद अपनी राहें अलग कर ली है। जिसके बाद ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एक्ट्रेस सोफी टर्नर इन दिनों स्पेन में अपने अपकमिंग शो ‘Joan’ की शूटिंग कर रही हैं।

वहीं इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सोफी टर्नर अपने नए शो के को-स्टार फ्रैंक डिलन (Frank Dillane) को लिप किस करती नजर आ रही हैं। जिसका एक वीडियो @dillanedaily नाम के एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें

वीडियो में पहले सोफी टर्नर समंदर में मस्ती करती हुई नजर आती हैं। जिसके बाद सोफी और फ्रैंक डिलन समंदर में एक-दूसरे पर पानी फेंकते दिखाई देते हैं। इसी बीच वो एक-दूसरे को बांहों में पकड़े लिप किस करते हुए भी नजर आते हैं। उनके आसपास शो के अन्य क्रू मेंबर और कास्ट भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि अपकमिंग ITVX सीरीज ‘Joan’ की शूटिंग इस साल मई में इंग्लैंड में शुरू हुई थी। इस शो में सोफी टर्नर ब्रिटिश ज्वैल थीफ जोन हैनिंगटन का रोल प्ले कर रही हैं जबकी फ्रैंक डिलन उनके पति बोइसी हैनिंगटन की भूमिका निभा रहे हैं। 

गौरतलब है कि सोफी टर्नर और जो जोनास साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने इसी महीने तलाक की अर्जी दी है। दोनों की 2 बेटियां हैं। जिसमें एक बेटी का नाम वेला है। फिलहाल दोनों बेटी इस वक्त जो जोनस के पास हैं। इन दिनों जो जोनस अपनी दोनों बेटियों के साथ अमेरिका टूर पर हैं।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *