वडोदरा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वडोदरा में बीते गुरुवार की दोपहर हरणी लेक में नाव पलटने से हुआ था हादसा।
गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार (18 जनवरी) को हरणी लेक में नाव पलट गई थी। इस पर 23 स्कूली बच्चे और 4 टीचर्स सवार थे। इनमें से 12 बच्चों और 2 टीचर्स की मौत हो गई। इस मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि लेक के रखरखाव की जिम्मेदारी एक अनुभवहीन कंपनी को दी गई थी।
साल 2016 में लेक का ठेका मेसर्स कोटिया प्रोजेक्ट को 30 साल
