Shubman Gill Remembers Virat Kohli after becoming BCCI Cricketer of the Year 2023 Says When I was 14 years old and – शुभमन गिल ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के बाद विराट कोहली को किया याद, बोले- जब मैं 14 साल का था तब…, Cricket News

ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एनुअल अवॉर्ड्स की घोषणा की। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को साल 2023 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया। गिल ने पिछले साल 29 वनडे मैचों में 63.36 की औसत से 1584 रन बनाए। उन्होंने बीते साल जनवरी में टी20 इंटरेनशनल डेब्यू किया और 14 मैचों में एक सेंचुरी के साथ 335 रन बटोरे। वहीं, उन्होंने सात टेस्ट मैचों में 304 रन जोड़े। गिल ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को याद किया। गिल ने बताया कि जब वह 14 साल के थे तब उनकी बीसीसीआई अवॉर्ड्स में कोहली से मुलाकात हुई थी।

24 वर्षीय गिल ने अवॉर्ड मिलने के बाद इंस्टाग्राम पर कोहली के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”जब मैं 14 साल का था तब यहां आने, अपने आइडल और लीजेंड्स से पहली बार मिलने समेत बहुत सी पुरानी यादें हैं। विराट भाई को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतते देखना कुछ ऐसा था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मेरे लिए एक कदम आगे बढ़ने और इस साल अपने देश के लिए सब कुछ देने की प्योर मोटिवेशन।” गिल की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और लोग अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। किसी ने कहा ‘क्या शानदार सफर है’ तो कोई बोला ‘आगे बढ़ते रहो और चमकते रहो।’

बता दें कि बीसीसीआई अवॉर्ड्स समारोह हैदराबाद में हुआ, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम ने शिरकत की। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट हैदराबाद के मैदान पर खेला जाना है। दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल को इंग्लैंड सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए करियर में बड़े बदलाव की उम्मीद होगी। हेड कोच राहुल द्रविड़ कह चुके है कि रोहित के साथ निकट भविष्य में यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य युवा खिलाड़ी की तरह गिल को भी सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *