[ad_1]
नवभारत एंटरटेनमेंट डेस्क : पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास (Sherika De Armas) अब इस दुनिया में नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2015 में मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट में उरुग्वे को रिप्रेजेंट करने वाली शेरिका डी अरमास का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो शेरिका दो सालों से सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से जूझ रही थीं। जिसके चलते उन्हें कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी ट्रीटमेंट दिया गया था। शेरिका 13 अक्टूबर, 2023 को 26 साल की उम्र में यह लड़ाई हार गईं। शेरिका डी अरमास के निधन की खबर से उनके फैंस और उरुग्वे में शोक का माहौल है।
बता दें कि साल 2015 में चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शेरिका डी अरमास को टॉप 30 में सेलेक्ट नहीं किया था, लेकिन वह कंपटीशन में छह 18 साल की कंटेस्टेंट में से एक थीं। उस दौरान शेरिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं हमेशा से एक मॉडल बनना चाहती थी, चाहे वह एक ब्यूटी मॉडल हो, एक एड मॉडल हो या फिर एक कैटवॉक मॉडल हो। मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज पसंद है और मुझे लगता है कि किसी भी लड़की का सपना होता है कि उसे ऐसा करने का मौका मिले। चुनौतियों से भरे इस अनुभव को जीने में सक्षम होने पर मैं बहुत खुश हूं।”
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि शेरिका डी अरमास ने अपनी खुद की मेकअप लाइन भी लॉन्च की थी और शेरिका नाम से एक स्टूडियो भी खोला था। इसके अलावा वह पेरेज स्क्रेमिनी फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई थीं, जो कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज करता है।
[ad_2]
Source link