शहर लखोट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
शहर लखोट
कलाकार
प्रियांशु पैन्यूली
,
चंदन रॉय सान्याल
,
चंदन रॉय
,
कुब्रा सैत
,
श्रुति मेनन
,
आशीष थपलियाल
और
मनु ऋषि चड्ढा आदि
लेखक
नवदीप सिंह
और
देविका भगत
निर्देशक
नवदीप सिंह
निर्माता
नवदीप सिंह
और
खलिल बचूअली
रिलीज
30 नवंबर 2023
ओटीटी
अमेजन प्राइम वीडियो
ओटीटी पर पूरे देश के गांव, देहात, कस्बों और शहरों की इतनी अपराध कथाएं बीते पांच साल में दिखाई जा चुकी हैं कि अब दर्शक किसी भी सीरीज का बस पहला एपिसोड देखकर बता सकते हैं कि सीरीज में आगे क्या होने वाला है? मामला ओटीटी पर कहानियां मंजूर करने वालों को भी धीरे धीरे समझ आ रहा है। एक तरह से नई वेब सीरीज ‘शहर लखोट’ अमेजन प्राइम वीडियो की वो परखी है जिसके जरिये वह दर्शकों की इन दिनों की पसंद जानना चाहते हैं। अपराध कथाओं से दूर भाग रहे दर्शकों के इसी नए चलन ने ही अब तक ‘मिर्जापुर’ का नया सीजन रोक रखा है। वेब सीरीज ‘शहर लखोट’ भी अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ वाले फरमे की ही तरह है। यहां भी वह सब है जो ‘मनोहर कहानियां’ पत्रिका को देश की नंबर वन पत्रिका किसी दौर में बना चुके हैं, लेकिन अपराध कथाओं के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ये हर बार एक नया स्वाद मांगती हैं और ‘शहर लखोट’ में बस वही नहीं है।
