[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रविवार की रात मुंबई (Mumbai) में स्थित टी-सीरीज (T-Series) के ऑफिस पहुंचे थे। जहां उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद रहीं।
एएनआई ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शाहरुख खान का बप्पा के पूजा-अर्चना का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शाहरुख खान को अपनी कार से उतरकर टी-सीरीज के ऑफिस के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में शाहरुख खान ब्लू कुर्ता और व्हाइट पठानी सलवार में नजर आ रहे हैं। एक्टर भूषण कुमार से गले मिलने के बाद ऑफिस में बप्पा के मंदिर पहुंचते हैं। जहां पूजा ददलानी भगवान गणेश की आरती करती हैं। जिसके बाद शाहरुख खान बप्पा को फूल चढ़ाते हैं और आरती लेकर गणपति का आशीर्वाद लेते हैं। पंडित जी शाहरुख खान को प्रसाद का पैकेट भी देते हैं।
यह भी पढ़ें
#WATCH महाराष्ट्र: अभिनेता शाहरुख खान गणपति उत्सव के मौके पर मुंबई में टी-सीरीज़ कार्यालय गए। pic.twitter.com/ob7XC0gnWQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
लालबागचा राजा का लिया आशीर्वाद
बता दें कि शाहरुख खान हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। उससे पहले एक्टर अपने छोटे बेटे अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मुंबई के लालबागचा राजा पहुंचे थे। जहां उन्होंने भगवान गणेश का दर्शन किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
फिल्म ‘डंकी’ में आएंगे नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ ने 18वें दिन 15.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, इन आंकड़ों में कम-ज्यादा हो सकता है। फिल्म भारत में कुल 562.13 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कमाई कर चुकी है। वहीं फिल्म दुनिया भर में रविवार तक 979.08 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर चुकी है। शाहरुख खान जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे।
[ad_2]
Source link
