Santosh Chordiya :मराठी हास्य अभिनेता संतोष चोरड़िया का निधन, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – Marathi Actor Santosh Chordiya Passed Away At The Age Of 57 Was Active In Politics And Social Activities

Marathi Actor Santosh Chordiya passed away at the age of 57 was active in Politics and Social Activities

संतोष चोरड़िया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


साल 2023 किसी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया तो किसी के दिन दुखों भरे दिन। अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख की खबर सामने आ रही है। मराठी के लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन संतोष चोरड़िया का निधन हो गया है। इस खबर से मराठी इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि अभिनेता का निधर हार्ट अटैक से हुआ है।

मराठी हास्य अभिनेता संतोष चोरड़िया का निधन

संतोष चोरड़िया अभिनेता होने के साथ-साथ समाजसेवी भी करते थे। इसके साथ ही अभिनेता राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। संतोष  ने एड्स पीड़ित बुजुर्गों और मरीजों के बीच खुशियां फैलाने का काम किया है। अभिनेता अपनी कला के साथ-साथ समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के लिए भी जाने जाते थे। अभिनेता के अचानक मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। सोशसल मीडिया पर कई बड़े मराठी दिग्गज स्टार संतोष को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बता दें कि अभिनेता के परिवार में एक भाई, एक बेटा अजिंक्य और बेटी अपूर्वा है। संतो। पिछले 38 सालों से टेलीविजन, फिल्मों और थिएटर में काम कर रहे थे। जीना इसी का नाम और फूल 2 धमाल उनके लोकप्रिय शोज में से एक रहा है। दर्शकों ने अभिनेता के इस शो को काफी पसंद किया था। संतोष ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी कला का परचम लहराया है और खूब वाह-वाही भी लूटी थी। अभिनेता ने 15 हजार से अधिक थिएटर्स में काम भी किया है।

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे हैं श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होते ही फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, अच्छे लोगों का साथ बहुत जल्दी छूट जाता है। दूसरे यूजर ने लिखा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। हम सभी उन्हें मिल करेंगे। उनके अभिनय का कोई तोड़ नहीं था। एक और यूजर ने लिखा, भगवान को ऐसा नहीं करना चाहिए था। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *