[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) आज यानी 26 अक्टूबर को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को एक बड़ा ट्रीट दिया है। आयुष शर्मा ने गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ (Ruslaan) का मोशन पोस्टर जारी किया है। उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। फिल्म के मोशन पोस्टर में आयुष हाथ में बंदूक लिए दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। मोशन पोस्टर में उनके चेहरे पर चोट देखे जा सकते हैं। जिससे खून बहता नजर आ रहा है। उनकी ये फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आयुष शर्मा ने फिल्म ‘रुसलान’ के मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “उलटी गिनती शुरू होता है! इस जन्मदिन पर सेलिब्रेशन होगा गिटार की धुन और गन की गूंज से। अब शोर मचाने वाला है 12 जनवरी 2024 से, आज मेरा जन्मदिन है, जितना प्यार आप सब ने मुझे दिया है दुआ करता हूं उससे ज्यादा प्यार ‘रुसलान’ को मिले।”
यह भी पढ़ें
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रुसलान’ में आयुष शर्मा के अलावा एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा, जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। फिल्म 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आयुष शर्मा इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
गौरतलब है कि आयुष शर्मा ने साल 2018 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जिसके बाद वो फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए थे। हालांकि, उनकी ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। एक्टर की ये तीसरी फिल्म देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
[ad_2]
Source link