09:16 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: गुजरात की पारी समाप्त
शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय साझेदारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 209 रन बनाए। उनके लिए कप्तान गिल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए महीश तीक्षणा ने दो जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
09:08 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: गुजरात को तीसरा झटका
संदीप शर्मा ने वाशिंगटन सुंदर को हेटमायर के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 13 रन बना सके। अब क्रीज पर राहुल तेवतिया और जोस बटलर मौजूद हैं।
08:58 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: शुभमन गिल 84 रन बनाकर आउट
शुभमन गिल 84 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें महीश तीक्षणा ने अपना शिकार बनाया। अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए वाशिंगटन सुंदर आए हैं। 17 ओवर के बाद स्कोर 168/2 है।
08:49 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: जोस बटलर-शुभमन गिल के बीच 60+ रन की साझेदारी
जोस बटलर और शुभमन गिल के बीच 60+ रन की साझेदारी हो चुकी है। 16 ओवर के बाद स्कोर 158/1 है।
08:19 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: गुजरात को पहला झटका
गुजरात को पहला झटका महीश तीक्षणा ने दिया। उन्होंने साई सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। वह 39 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए जोस बटलर आए हैं।
08:15 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: 29 गेंदों में शुभमन गिल ने जड़ा पचासा
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 29 गेंदों में सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा है। यह उनके आईपीएल करियर का 24वां पचासा भी है। वह सुदर्शन के साथ 90+ रन की साझेदारी निभा चुके हैं। 10 ओवर के बाद स्कोर 92/0 है।
07:56 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच 50+ रन की साझेदारी
साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच शानदार साझेदारी हो रही है। शुरुआती छह ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 53/0 है।
07:30 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: गुजरात की पारी शुरू
गुजरात की पारी शुरू हो चुकी है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद हैं। पारी का पहला ओवर जोफ्रा आर्चर फेंक रहे हैं।
07:10 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दसुन शनाका।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़।
07:02 PM, 28-Apr-2025
RR vs GT Live Score: राजस्थान ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। महीश तीक्षणा और युद्धवीर सिंह को क्रमश: फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह शामिल किया गया है। वहीं, गुजरात के लिए आज करीम जनत आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं।