Rajeev Gupta | Air India Flight Safety Chief Rajeev Gupta Suspended | DGCA को इंटरनल ऑडिट और एक्सीडेंट प्रिवेंशन वर्क में कमी मिली थी

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

DGCA ने 25 और 26 जुलाई को एअर इंडिया के एक्सीडेंट प्रिवेंशन वर्क की जांच की थी, जिसमें कमियां पाई गई थीं।  

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार को एअर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी चीफ राजीव गुप्ता को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। DGCA ने 25 और 26 जुलाई को एअर इंडिया के इंटरनल ऑडिट, एक्सीडेंट प्रिवेंशन वर्क और टेक्निकल स्टाफ की मौजूदगी की जांच की थी।

जांच में एअर इंडिया के एक्सीडेंट प्रिवेंशन वर्क में कमियां मिली थीं। इसके अलावा एअर इंडिया के पास जरूरी टेक्निकल स्टाफ भी नहीं था। इन कमियों के चलते DGCA ने एअर इंडिया पर कार्रवाई की। DGCA एविएशन इंडस्ट्री की देखरेख करने वाली संस्था है।

राजीव गुप्ता को एविएशन फील्ड में 35 साल से ज्यादा का अनुभव है। (सोर्स- लिंक्डइन)

राजीव गुप्ता को एविएशन फील्ड में 35 साल से ज्यादा का अनुभव है। (सोर्स- लिंक्डइन)

DGCA ने ट्रेनिंग सेंटर का अप्रूवल सस्पेंड किया था
DGCA पहले भी एअर इंडिया पर कार्रवाई कर चुकी है। पिछले महीने, DGCA ने एअर इंडिया के मुंबई और हैदराबाद स्थित ट्रेनिंग सेंटर के ATO अप्रूवल को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था। तब DGCA को सिम्युलेटर ट्रेनिंग में कुछ कमियां मिली थीं।

इसके बाद DGCA को पता चला कि एअर इंडिया की ओर से किए गए इंटरनल चेक/स्पॉट चेक लापरवाही से किए गए थे और नियमों के मुताबिक नहीं थे।

गलती करने वाले ऑडिटर को काम न देने का निर्देश
DGCA ने बताया कि एयरलाइन की ओर से सौंपी गई एक्शन टेकन रिपोर्ट को रिव्यू करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेज दिए गए थे। उनके जवाबों के आधार पर DGCA ने एअर इंडिया को निर्देश दिया कि गलती करने वाले ऑडिटर को ऑडिट/स्पॉट चेक का काम नहीं दिया जाए।

एअर इंडिया का इसी साल जनवरी में टाटा समूह ने अधिग्रहण कर लिया था। इससे पहले एअर इंडिया एक सरकारी एयरलाइन थी।

एअर इंडिया का इसी साल जनवरी में टाटा समूह ने अधिग्रहण कर लिया था। इससे पहले एअर इंडिया एक सरकारी एयरलाइन थी।

AIX कनेक्ट के ट्रेनिंग हेड को किया गया था सस्पेंड
इसी साल फरवरी में DGCA ने AIX कनेक्ट के ट्रेनिंग हेड को हटाने का निर्देश दिया था। उन्हें पायलट ट्रेनिंग से संबंधित नियमों के उल्लंघन के चलते 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया था। AIX कनेक्ट एयर इंडिया की सहायक कंपनी है। इसे पहले एयर एशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था। एयरलाइन पर 20 लाख रुपए और 8 ऑडिटर पर 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *