झज्जर1 मिनट पहलेलेखक: मुकेश शर्मा
- कॉपी लिंक
हरियाणा में झज्जर जिले के छारा गांव में स्थित अखाड़े में पहुंचे राहुल गांंधी। इस दौरान उनके साथ बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा के झज्जर के छारा गांव में पहलवानों से मिलने उनके अखाड़े में पहुंचे। यह गांव बजरंग और दीपक पूनिया का है। राहुल ने बजरंग के साथ काफी देर अखाड़े में कुश्ती भी की।
राहुल करीब पौने घंटे तक अखाड़े में रहे। इस दौरान उन्होंने