Punjab Muktsar Private Company Bus Fell in Canal: 9 People Death | 5 की डेड बॉडी निकालीं, 40 को बचाया; कई लोगों के बह जाने की आशंका

मलोटकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मुक्तसर में नहर में गिरी बस को क्रेन के जरिए निकालते हुए।

पंजाब के मुक्तसर जिले में मंगलवार दोपहर को मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर नहर में एक निजी कंपनी की बस गिरी गई। हादसा वडिंग गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 55 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसमें से 40 लोगों को बचा लिया गया है।

शाम 4 बजे तक 5 डेड बॉडी नहर से निकाली गई हैं। करीब 8 से 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में गोताखोर नहर में लगे हुए हैं। नहर से निकाले गए लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से मुक्तसर अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस और विधायक मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं मुक्तसर के एसएसपी, सिविल प्रशासन, विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी मौके पर पहुंचे। नहर में गिरी बस को क्रेन की सहायता से निकाला गया।

CM भगवंत मान बोले- पल-पल की जानकारी ले रहा हूं बस हादसे पर पंजाब CM भगवंत मान ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर नहर में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मैं बचाव कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। भगवान सभी को सुरक्षित रखे।

अब देखिए हादसे की तस्वीरें…

मुक्तसर में नहर में गिरी बस में फंसा शव।

मुक्तसर में नहर में गिरी बस में फंसा शव।

हादसे के बाद लोगों को एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे के बाद लोगों को एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *