Punjab Faridkot Heroine Smuggler Youth Audio Viral Update; Aam Aadmi Party Volunteer । Faridkot SP Jasmeet Singh | फरीदकोट में AAP वर्कर बता हेरोइन बेचने की AUDIO: बोला- मैं नशा बेचता हूं, कोई रोक ले, पुलिस ने किया गिरफ्तार, डोप टेस्ट पॉजिटिव

फरीदकोट1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

युवक ने नशा बेचने की ऑडियो वॉट्सऐप ग्रुपो में वायरल की थी। पुलिस के पास ऑडियो पहुंची तो उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर लिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पंजाब के फरीदकोट में एक युवक ने खुद को आम आदमी पार्टी का वर्कर बता कर हेरोइन बेचने की ऑडियो वॉट्सऐप ग्रुपों में वायरल कर दी। इस ऑडियो में युवक कह रहा है कि वह नशा बेचता है। उसे कोई रोक ले। उसने कहा कि गांव में 7 से 8 साल पहले से नशा बिक रहा है। ‌उसने अभी हाल में ही नशा बेचना शुरू किया है।

इस ऑडियो के सामने आने के बाद कोटकपूरा सदर पुलिस ने उसे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *