Pm Modi In Nagpur Today Live Updates: Visit Rss Founder’s Memorial Pay Tribute To Hedgewar Golwalkar – Amar Ujala Hindi News Live

09:45 AM, 30-Mar-2025

दीक्षाभूमि पहुंचकर डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने दीक्षाभूमि पहुंचकर डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी। यहां डॉ. आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।

09:41 AM, 30-Mar-2025

09:13 AM, 30-Mar-2025

प्रधानमंत्री मोदी संघ के स्मृति मंदिर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने संघ के संस्थापक हेडगेवार पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। अब पीएम मोदी दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके बाद वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का भी दौरा करेंगे।

 

09:03 AM, 30-Mar-2025

मोहन भागवत स्मृति मंदिर पहुंचे

RSS प्रमुख मोहन भागवत स्मृति मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि जाएंगे।

 

09:00 AM, 30-Mar-2025

पीएम मोदी नागपुर पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब नौ बजे नागपुर पहुंचे। बता दें कि संघ के शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के संघ मुख्यालय के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। सांविधानिक पद पर रहते हुए पीएम मोदी का संघ मुख्यालय में यह पहला दौरा है। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर आगमन पर पूरे विदर्भ में उत्साह है। 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है। पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाएंगे और आरएसएस के संस्थापकों डॉ. हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह दीक्षाभूमि में डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि देंगे, जहां डॉ. आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।

08:25 AM, 30-Mar-2025

भाजपा ने 47 स्थानों पर स्वागत की तैयारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुड़ी पड़वा के दिन नागपुर पहुंचेंगे और रेशिमबाग स्थित आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे। इस दौरान मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की है।

08:17 AM, 30-Mar-2025

PM Modi Nagpur Visit LIVE: स्मृति मंदिर के बाद पीएम मोदी पहुंचे दीक्षाभूमि, बाबासाहब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

PM Modi Nagpur Visit Live Updates In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को नागपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बतौर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सांविधानिक पद पर रहते यह पहला मौका होगा, जब नरेंद्र मोदी संघ मुख्यालय जाएंगे। संघ का कहना है कि इससे पहले पीएम रहते अटल बिहारी वाजपेयी संघ मुख्यालय का दौरा कर चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *