- Hindi News
- National
- Pema Khandu Vs Election Corruption; Arunachal Pradesh CM Campaign Against Money Culture
37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
60 सदस्यों वाली अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा के लिए चुनाव 2024 में होंगे। पेमा खांडू पहले ही कैंपेन शुरू करना चाहते हैं।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि भ्रष्टाचार की शुरुआत एक वोटर से होती है, जो वोट के बदले पैसे लेता है। दुर्भाग्य से हमारे राज्य में भी, जो उम्मीदवार सबसे ज्यादा पैसा खर्च करता है, वही चुनाव जीतता है, इसे रोका जाना चाहिए।
CM पेमा खांडू ने राज्य में चुनाव में मनी कल्चर के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है। सुबनसिरी जिले के याचुली में बुधवार 20 सितंबर को एक जनसभा के दौरान अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए जनता से उन्होंने ये बातें कहीं।
पेमा खांडू के बयान की बड़ी बातें…
- हम हमेशा भ्रष्टाचार की शिकायत करते हैं। लेकिन क्या कभी सोचा कि इसकी शुरुआत तब होती है जब वोटर पैसे के बदले अपना कीमती वोट देता है।
- दुर्भाग्य से, हमारे राज्य में जो उम्मीदवार सबसे अधिक नकदी खर्च करता है, वह चुनाव जीत जाता है उन्होंने कहा, इसे रोका जाना चाहिए।
- चुनाव जीतने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने वाले नेता को विकास के बारे में सोचने का समय और उत्साह कहां होता है।
- उनके पांच साल खर्च की गई नकदी को वापस पाने, अपने अगले चुनाव में इन्वेट करने के लिए और ज्यादा पैसा कमाने में निकल जाएंगे।
- आप लोग ही सुनिश्चित करने में मदद करें कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव प्रदर्शन पर आधारित हों न कि पैसे पर।
ADR रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सबसे अमीर CM हैं पेमा

2 दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पेमा ने कहा कि वे मांग के कारण लोअर सुबनसिरी को विभाजित करके एक नया जिला केई पन्योर बनाने के लिए तैयार हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) की रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा के पेमा खांडू पूर्वोत्तर के सबसे अमीर मुख्यमंत्री और देश के 43वें सबसे अमीर विधायक हैं। 44 साल की उम्र में देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री के पास 163 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।
पहले नंबर पर आंध्रप्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी हैं, जिनके पास 516 करोड़ की संपत्ति है।
पीएससी पेपर लीक मामले पर जताया दुख
खांडू ने विशेष रूप से सरकारी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से दूर रहने कहा है। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश पीएससी पेपर लीक पर दुख जताते हुए कहा कि हमने आरोपियों को बर्खास्त कर दिया, सीबीआई, ईडी जांच कर रही है। मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में है। पीड़ितों को न्याय दिलाने हर संभव प्रयास किया गया है।
अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
चीन ने कहा- अरुणाचल, अक्साई चिन कानूनन हमारा हिस्सा

अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपने नक्शे में दिखाने वाला चीन अब अपनी हरकत को जायज भी ठहरा रहा है। उसने इसे सामान्य बात बताया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने बुधवार 30 अगस्त को कहा कि चीन के नक्शे का 2023 एडीशन जारी करना सामान्य प्रक्रिया है। पढ़ें पूरी खबर…