धीरेंद्र शास्त्री ने अपने अजीबोगरीब प्रपोजल के किस्से साझा किए।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक न्यूज चैनल के समिट में अपनी शादी की योजनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे शादी करेंगे और उन्हें ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो उन्हें और उनके परिवार को समझ सके।
.
शास्त्री ने कहा कि उन्हें वाइफ नहीं, अर्धांगिनी चाहिए। उन्होंने कुछ अजीबोगरीब प्रपोजल के किस्से भी साझा किए। इस दौरान बताया कि 40-42 साल की एक महिला ने तो अपने पति को तलाक देकर उनसे शादी का प्रस्ताव रखा था।
पूजा-व्रत रखने का हवाला देते हुए शादी की मांग की एक और चौंकाने वाली घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक महिला भक्त ने तीन साल से पूजा और व्रत रखने का हवाला देते हुए शादी की मांग की। जब उनकी बात नहीं मानी गई तो उसने नस काट ली। महिला ने बारात की तारीख मांगी और डेट न मिलने पर यह कदम उठाया। उन्होंने कहा, हम डर गए, बड़ी मुश्किल से मामला छूटा।
भावी जीवनसाथी के लिए ज्यादा मंथन नहीं किया समिट में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी भावी जीवनसाथी के लिए ज्यादा मंथन नहीं किया है। उनकी प्राथमिकता एक समझदार साथी है जो परिवार के साथ तालमेल बिठा सके। जब उन्होंने कहा कि वाइफ नहीं अर्धांगिनी चाहिए, क्योंकि वाइफ तो ब्लू ड्रम फेमस है, तो कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े।


शादी करने का समय बताया पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह शादी करेंगे। साधु बनना कठिन है। जैसे पेड़ खजूर, चढ़े तो चाखे, प्रेम रस गिरे तो चकनाचूर। उन्होंने कहा, ‘हमको अपनी चिंता नहीं है, जो 150 करोड़ लोग घर बैठकर हम पर भरोसा करते हैं, हमें उनके भरोसे की टेंशन है कि वो टूटे न। समाज में सब तरह के लोग होते हैं, बाद में भले संन्यास लेकर शादी करेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-
धीरेंद्र शास्त्री बोले- अच्छा हुआ मेरी शादी नहीं हुई

धीरेंद्र शास्त्री उत्तरप्रदेश के मेरठ में हनुमंत कथा कर रहे थे।
छतरपुर के बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा- नीला ड्रम वायरल होने से कई पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा से मेरी शादी नहीं हुई है। धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तरप्रदेश के मेरठ में हनुमंत कथा के दौरान ये बात कही। पढ़ें पूरी खबर…