Parliament Reaction; Sonia Gandhi Amit Shah | Smriti Irani Nirmala Sitharaman | अमित शाह ने अधीर रंजन से पूछा- क्या महिलाओं की चिंता सिर्फ महिला ही कर सकती है

  • Hindi News
  • National
  • Parliament Reaction; Sonia Gandhi Amit Shah | Smriti Irani Nirmala Sitharaman

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

संसद का स्पेशल सेशन 22 सितंबर तक चलेगा।

लोकसभा में स्पेशल सेशन के तीसरे दिन जब महिला आरक्षण बिल पर बहस शुरू हुई तो कई हल्की-फुल्की नोक-झोंक के मोमेंट्स देखने को मिले। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के भाषण पर विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे तो अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी से पूछा कि क्या महिलाओं की चिंता सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं।

वहीं, विपक्ष की ओर से जब डीएमके सांसद कनिमोझी बोलने खड़ी हुईं तो BJP सांसदों ने हंगामा कर दिया। विशेष सत्र के तीसरे दिन भाजपा की ओर से निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, दीया कुमारी अपनी बात रखेंगी। यह डिबेट शाम 6 बजे तक चलेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाषण दे सकते हैं।

अब देखिए संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन के मोमेंट्स…

कनिमोझी करुणानिधि जब महिला आरक्षण बिल पर बोलने खड़ी हुईं तो BJP सांसद शोर करने लगे, तब एनसीपी की सुप्रिया सुले ने साथ खड़े होकर सांसदों की इस हरकत का विरोध किया।

कनिमोझी करुणानिधि जब महिला आरक्षण बिल पर बोलने खड़ी हुईं तो BJP सांसद शोर करने लगे, तब एनसीपी की सुप्रिया सुले ने साथ खड़े होकर सांसदों की इस हरकत का विरोध किया।

YSR कांग्रेस पार्टी की आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से सांसद गीता विश्‍वनाथ गंगा ने 'भारत माता की जय' का नारा लगाया और पारंपरिक ढंग से सभी को नमस्‍कार किया।

YSR कांग्रेस पार्टी की आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से सांसद गीता विश्‍वनाथ गंगा ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया और पारंपरिक ढंग से सभी को नमस्‍कार किया।

AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू विशेष सत्र के दौरान संसद भवन में 'भारत के संविधान' की प्रस्तावना दिखाते हुए।

AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू विशेष सत्र के दौरान संसद भवन में ‘भारत के संविधान’ की प्रस्तावना दिखाते हुए।

एक सुरक्षा अधिकारी विशेष सत्र से पहले संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर जाते हुए।

एक सुरक्षा अधिकारी विशेष सत्र से पहले संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर जाते हुए।

विशेष सत्र के दौरान संसद भवन में कुर्सियां लाते पुलिसकर्मी।

विशेष सत्र के दौरान संसद भवन में कुर्सियां लाते पुलिसकर्मी।

संसद के विशेष सत्र के दौरान पुराने संसद भवन में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी।

संसद के विशेष सत्र के दौरान पुराने संसद भवन में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी।

संसद भवन परिसर में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा। महुआ अपने ट्रेंडी बैग्ज लेकर संसद सत्र में शामिल होने के लिए जानी जाती हैं।

संसद भवन परिसर में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा। महुआ अपने ट्रेंडी बैग्ज लेकर संसद सत्र में शामिल होने के लिए जानी जाती हैं।

संसद के विशेष सत्र से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

सोनिया बोलीं- बिल राजीव लाए थे; भाजपा सांसद बोले- ये सिर्फ PM का

संसद के विशेष सत्र का बुधवार को 20 सितंबर को तीसरा दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पर डिबेट शुरू हो गई है। सबसे पहले कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सदन को बिल के बारे में बताया। उनके बाद कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी ने 10 मिनट तक अपनी बात कही। पढ़ें पूरी खबर…

नई संसद में मिली संविधान की कॉपी पर विवाद

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन राजनेताओं को संविधान की जो नई कॉपियां दी गईं, उनमें समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द नहीं हैं। अधीर ने कहा, ‘हम जानते हैं ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता की बात है।’ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *