Pakistan Vs India; Harvard Conference Controversy | Pahalgam Attack | हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान कॉन्फ्रेंस पर विवाद: पहलगाम हमले के बाद हुआ इवेंट, पाकिस्तानी वित्त मंत्री शामिल हुए; भारतीय स्टूडेंट्स ने आपत्ति दर्ज कराई

[ad_1]

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साउथ एशिया इंस्टीट्यूट में हाल ही में पाकिस्तान कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें पाकिस्तान वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब और अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिजवान सईद शेख ने हिस्सा लिया।

यह कार्यक्रम 27 अप्रैल को हुआ था, जिससे चार दिन पहले 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसका आरोप भारत ने पाकिस्तान पर लगाया है।

इस कॉन्फ्रेंस को लेकर भारतीय स्टूडेंट्स ने हार्वर्ड के सामने अपना विरोध और आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद हार्वर्ड ने खुद को इस मुद्दे से अलग कर लिया और अपनी वेबसाइट से कार्यक्रम की जानकारी हटा दी।

दो भारतीय स्टूडेंट सुरभि तोमर और रशमिनी कोपारकर ने हार्वर्ड के नेतृत्व और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को लेटर लिखा। लेटर में उन्होंने लिखा कि यूनिवर्सिटी को पाकिस्तानी सरकार के अधिकारियों को बुलाना गलत था।

स्टूडेंट्स ने लिखा-

QuoteImage

आतंकवाद को बढ़ावा देने या उसे उचित ठहराने वाली सरकार के अधिकारियों को बुलाना गलत है, लोग हार्वर्ड पर भी ये सवाल उठाएंगे कि आतंकवादी हमले में यूनिवर्सिटी भी शामिल है

QuoteImage

स्टूडेंट्स ने यह भी मांग की कि हार्वर्ड पहलगाम हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा करे। बता दें, इस इवेंट का आयोजन हार्वर्ड के पाकिस्तानी छात्रों ने किया था।

इसके अलावा ये भी पता चला कि यूनिवर्सिटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हितेश हाथी ने हाल ही में पाकिस्तानी-अमेरिकी इतिहासकार आयशा जलाल के साथ एक पैनल चर्चा में भाग लिया था।

————————

पहलगाम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

‘PM गायब’ पोस्टर विवाद- कांग्रेस ने नेताओं को गाइडलाइन दी:कहा- पहलगाम हमले पर केवल अधिकृत नेता ही बयान दें; अनुशासनहीनता पर कार्रवाई होगी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *