देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

Pak Vs Nz Champions Trophy Live: Pakistan Vs New Zealand Match Scorecard Ball By Ball Updates – Amar Ujala Hindi News Live

08:16 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: पाकिस्तान की पारी संभली

बाबर आजम और फखर जमां ने पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को संभाला। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को शुरुआत में दो झटके लगे थे, लेकिन बाबर और फखर ने संभलकर बल्लेबाजी की। 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 55 रन है। 

07:51 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: मोहम्मद रिजवान आउट

पाकिस्तान को 22 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। कप्तान मोहम्मद रिजवान आउट हो गए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने 10 ओवर के भीतर ही दो विकेट गंवा दिए हैं। रिजवान 14 गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान को अब तक दोनों झटके विलियम ओ रुर्के ने दिए हैं। अब फखर जमां बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं और उनके साथ क्रीज पर बाबर आजम मौजूद हैं। 

07:23 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को आठ रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है। सऊद शकील विलियम ओ रुर्के की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए और अपना विकेट गंवा बैठे। शकील 19 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर कप्तान मोहम्मद रिजवान उतरे हैं। 

07:14 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: पाकिस्तान की पारी शुरू

न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है। बाबर आजम के साथ ओपनिंग के लिए सऊद शकील उतरे हैं। फखर जमां अधिकतर समय तक मैदान से बाहर रहे थे और नियमनुसार वह पाकिस्तान की पारी शुरू होने के कम से कम 20 मिनट तक बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सकते हैं जिस कारण शकील ओपनिंग के लिए उतरे हैं। 

06:36 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: न्यूजीलैंड की पारी समाप्त

न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लाथम के शतक तथा ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था और एक समय कीवी टीम ने 73 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यंग ने लाथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई जिससे न्यूजीलैंड की पारी संभली। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े और टीम को मुश्किल से उबारा।

यंग 113 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टॉम लाथम 104 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के के दम पर 118 रन बनाकर नाबाद लौटे। यंग के बाद लाथम ने फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को गति दी। फिलिप्स भी पचासा लगाने में सफल रहे और 39 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा डेवोन कॉनवे ने 10 और केन विलियमसन ने 1 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ को दो-दो विकेट मिले, जबकि स्पिनर अबरार अहमद ने एक विकेट झटका। 

06:12 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: लाथम का शतक

टॉम लाथम ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शतक जड़ा। लाथम ने 95 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज विल यंग ने भी शतक लगाया था। लाथम चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज हैं। दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स भी उनका साथ बखूबी निभा रहे हैं जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने 47 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 283 रन बना लिए हैं। 

06:03 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: न्यूजीलैंड का स्कोर 250 के पार

टॉम लाथम की शानदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड का स्कोर 250 रन के पार पहुंच गया है। यंग के आउट होने के बाद लाथम ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला जिसके दम पर कीवी टीम ने 45 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 256 रन बना लिए हैं। लाथम धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं और 88 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स हैं। 

05:48 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है और टॉम लाथम अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनके साथ ग्लेन फिलिप्स हैं। विल यंग के आउट होने के बाद लाथम ने मोर्चा संभाले हुआ है और वह 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। 41 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 212 रन है। 

05:30 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: यंग की पारी समाप्त

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग शतक लगाकर आउट हो गए हैं। तेज गेंदबाज नसीम शाह ने यंग को आउट कर पाकिस्तान को राहत की सांस दिलाई और यंग तथा टॉम लाथम के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी को तोड़ा। यंग 113 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए। यंग और लाथम के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई। 

05:21 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: लाथम का पचासा

विल यंग के शतक लगाने के तुरंत बाद ही टॉम लाथम ने 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 36 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 183 रन हो गया है। यंग और लाथम के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *