उन्होंने कहा, फायरिंग हो रही है। मैं इधर-उधर देखने लगी। एक आतंकी मेरे पास ही खड़ा था। वह विनय की ओर बढ़ा। उसने विनय से धर्म बताने के लिए कहा। विनय ने जैसे ही हिंदू कहा, वैसे ही वह बोला, यह मुस्लिम नहीं है और उसने उन पर गोली चला दी। सिर में गोली लगते ही विनय वहीं गिर पड़े। हिमांशी ने कहा, मैं उस आतंकी पर जोर से चिल्लाई। उससे पूछा, मेरी पति को गोली क्यों मार दी?, इन्होंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था?। वह चुप रहा। इस पर उससे कहा, मुझे भी गोली मार दे लेकिन वह बोला, चली जाओ यहां से।
वहीं, रविवार को ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, सांसद कुमारी सैलजा, इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला और विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने पहुंचकर सांत्वना दी। इस दौरान सभी नेता भावुक नजर आए।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की घोषणा, मिलेगी एक सरकारी नौकरी
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 50 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी। हरियाणा सरकार परिवार के साथ है। वहीं, सीएम ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की है।



