Pahalgam Terror Attack Update Karnal Himanshi Recalls Confronting Terrorist Why Did You Kill My Husband – Amar Ujala Hindi News Live

loader


पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी छह दिन बाद भी सदमे में हैं। उन्हें रह-रहकर वह खौफनाक मंजर याद आ रहा है, जब आतंकी एक-एक कर लोगों को गोलियों से छलनी कर रहे थे। रविवार को उन्हें सांत्वना देने के लिए पहुंचे लोगों से बात करते वक्त दिल दहला देने वाले घटनाक्रम के कुछ दृश्य उनकी जुबां पर आ गए। 

उन्होंने कहा, पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर को हम होटल से निकलकर कुछ ही दूर बायसरन घाटी पहुंचे थे। वहां काफी लोग जमा थे और चहल पहल थी। तभी विनय को शोर सुनाई दिया। 

 




Trending Videos

Pahalgam Terror Attack Update Karnal Himanshi Recalls Confronting Terrorist Why Did You Kill My Husband

2 of 8

मॉडल टाऊन शिवुपरी में अपने पति विनय नरवाल के अंतिम दर्शन करती पत्नी हिमांशी
– फोटो : संवाद


उन्होंने कहा, फायरिंग हो रही है। मैं इधर-उधर देखने लगी। एक आतंकी मेरे पास ही खड़ा था। वह विनय की ओर बढ़ा। उसने विनय से धर्म बताने के लिए कहा। विनय ने जैसे ही हिंदू कहा, वैसे ही वह बोला, यह मुस्लिम नहीं है और उसने उन पर गोली चला दी। सिर में गोली लगते ही विनय वहीं गिर पड़े। हिमांशी ने कहा, मैं उस आतंकी पर जोर से चिल्लाई। उससे पूछा, मेरी पति को गोली क्यों मार दी?, इन्होंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था?। वह चुप रहा। इस पर उससे कहा, मुझे भी गोली मार दे लेकिन वह बोला, चली जाओ यहां से। 


Pahalgam Terror Attack Update Karnal Himanshi Recalls Confronting Terrorist Why Did You Kill My Husband

3 of 8

विनय नरवाल और हिमांशी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


वहीं, रविवार को ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, सांसद कुमारी सैलजा, इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला और विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने पहुंचकर सांत्वना दी। इस दौरान सभी नेता भावुक नजर आए। 


Pahalgam Terror Attack Update Karnal Himanshi Recalls Confronting Terrorist Why Did You Kill My Husband

4 of 8

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की घोषणा, मिलेगी एक सरकारी नौकरी

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 50 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी। हरियाणा सरकार परिवार के साथ है। वहीं, सीएम ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की है। 


Pahalgam Terror Attack Update Karnal Himanshi Recalls Confronting Terrorist Why Did You Kill My Husband

5 of 8

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी। बुधवार को करनाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छह अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से सगाई हुई थी। इसके बाद इसी साल 16 अप्रैल को दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी। 

 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *