Owaisi’s challenge to Rahul – show it by contesting elections from Hyderabad | AIMIM चीफ बोले- वायनाड छोड़िए, शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए

  • Hindi News
  • National
  • Owaisi’s Challenge To Rahul Show It By Contesting Elections From Hyderabad

नई दिल्ली/हैदराबाद35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को हैदराबाद में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने संसद में रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को अपने खिलाफ हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- वायनाड छोड़िए, शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए।

ओवैसी ने कहा- कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है। यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी। जमीन पर आइए, मुझसे मुकाबला करिए। मैं तैयार हूं। दो-दो हाथ करेंगे। मजा आएगा।

तेलंगाना में राहुल ने ओवैसी पर आरोप लगाए थे
16-17 सितंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान राहुल ने ओवैसी पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा- तेलंगाना में कांग्रेस सिर्फ भारत राष्ट्र समिति (BRS) नहीं, भाजपा और AIMIM के खिलाफ भी चुनाव लड़ रही है।

राहुल ने दावा किया कि तेलंगाना में BRS, BJP और AIMIM साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

राहुल ने दावा किया कि तेलंगाना में BRS, BJP और AIMIM साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर ओवैसी ने हमला बोला
ओवैसी ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर कहा- संसद में भाजपा का एक सांसद एक मुस्लिम सांसद को गाली देता है। लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था। उनकी जुबान खराब थी। वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें…

राहुल का दावा- MP-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पक्की:राजस्थान में करीबी मुकाबला; तेलंगाना जीत सकते हैं

राहुल गांधी रविवार को नई दिल्ली में एक मीडिया हाउस के इवेंट में शामिल हुए थे।

राहुल गांधी रविवार को नई दिल्ली में एक मीडिया हाउस के इवेंट में शामिल हुए थे।

राहुल गांधी ने दावा किया है इसी साल होने वाले पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीत रही है। तेलंगाना जीत सकते हैं। राजस्थान में मुकाबला करीबी हो सकता है, लेकिन उन्हें यकीन है जीत कांग्रेस की ही होगी। राहुल गांधी रविवार को दिल्ली में एक मीडिया हाउस इवेंट में मौजूद थे, वहीं उन्होंने ये बात कही। पूरी खबर यहां पढ़ें…

राहुल बोले- तेलंगाना से 100 दिन अंदर BRS सरकार हटेगी:कहा- हमारी सरकार बनी तो ₹500 में सिलेंडर देंगे

कांग्रेस ने तेलंगाना की जनता को 6 गारंटियां दीं। राहुल और सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही ये सभी वादे पूरे हो जाएंगे।

कांग्रेस ने तेलंगाना की जनता को 6 गारंटियां दीं। राहुल और सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही ये सभी वादे पूरे हो जाएंगे।

राहुल गांधी ने हैदराबाद के रंगारेड्डी में 17 सितंबर को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 100 दिन अंदर BRS की सरकार यहां से हट जाएगी। इसे कोई नहीं रोक सकता। चाहे बीजेपी चाहे, चाहे ओवैसी की पार्टी चाहे। इसे बदल नहीं सकती।

राहुल ने तेलंगाना की जनता को 6 गारंटियां दीं। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *