Oscars 2023 live news update deepika padukone rrr naatu naatu winner list nomination 95th academy awards all that breaths out of winning race

[ad_1]

Oscars 2023 India Live Update: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इवेंट में भारत की तरफ से जीत की रेस में शामिल हुई शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री रेस से बाहर हो गई है, जो भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. लॉस एंजिल्स में जारी इस अवॉर्ड शो में अभी और भी बहुत कुछ होना बाकि है. पढ़ें शो से जुड़े अपडेट्स.

नाटू नाटू ने जीता बेस्‍ट ऑर‍िजन गाने का Oscar अवॉर्ड (फोटो साभारः ट्विटरः RRRMovie)
अधिक पढ़ें …
लाइव अपडेट
March 13, 2023, 09:54 (IST)

Oscars 2023 Live: RRR की जीत पर कंगना रनौत खुश

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर टीम आरआरआर को बधाई दी. वह लिखती हैं- ‘पूरे भारत को बधाई. नस्लीय आधार पर भारतीयों के दमन, अत्याचार, हत्या, उपनिवेशीकरण के बारे में एक फिल्म को विश्व मंच पर सराहा जाता है.’

March 13, 2023, 09:54 (IST)

RRR की जीत पर कंगना रनौत खुश

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर टीम आरआरआर को बधाई दी. वह लिखती हैं- ‘पूरे भारत को बधाई. नस्लीय आधार पर भारतीयों के दमन, अत्याचार, हत्या, उपनिवेशीकरण के बारे में एक फिल्म को विश्व मंच पर सराहा जाता है.’

March 13, 2023, 09:35 (IST)

Oscars 2023 Live: एवरीथिंग एवरीवेयर ने जीते 7 अवॉर्ड

एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स 2008 की ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के बाद से सबसे अधिक अवॉर्डेड बेस्ट फिल्म बन चुकी है. स्लमडॉग मिलेनियर ने आठ पुरस्कार हासिल किए थे, जबकि एवरीथिंग एवरीवेयर ने सात अवॉर्ड जीते हैं.

March 13, 2023, 09:26 (IST)

Oscars 2023: बेस्ट फिल्म अवॉर्ड

एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता.

March 13, 2023, 08:56 (IST)

Oscars 2023: RRR की टीम ने किया ट्वीट

जैसे ही म्यूजिक कम्पोजर एम एम किरवानी और लिरिसिस्ट चंद्रबोस ने नाटू-नाटू के लिए ऑस्कर जीता, टीम आरआरआर ने ट्वीट किया- ‘हम बेहद खुश हैं कि #RRRMovie भारत की पहली फीचर फिल्म है जो #NaatuNaatu के साथ बेस्ट सॉन्ग केटेगरी में भारत का पहला #Oscar लेकर आई है.’

March 13, 2023, 08:46 (IST)

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीतकर RRR के सॉन्ग नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया है. म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरवानी ने इस दौरान शानदार स्पीच दी और सभी का दिल खुश कर दिया.

March 13, 2023, 08:42 (IST)

Oscars 2023: बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले

फिल्म वुमन टॉकिंग को बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

March 13, 2023, 08:22 (IST)

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले…

एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस को बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर मिला, जिसे लेने के लिए देनियल क्वान और डेनियल शीनर्ट स्टेज पर पहुंचे.

March 13, 2023, 08:18 (IST)

लिफ्ट मी अप पर रिहाना ने दी परफॉर्मेंस

दानई गुरिरा ने “ब्लैक पैंथर” के स्टार चैडविक बोसमैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने सीक्वल वकांडा फॉरएवर के हिट ट्रैक ‘लाइफ मी अप’ पर रिहाना ने शानदार परफॉर्मेंस दी.

March 13, 2023, 08:10 (IST)

अवतार 2 ने जीता बेस्ट विजुअल इफेक्ट

जेम्स कैमरन की अवतार 2 ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए ऑस्कर जीता है, जिसकी सभी को पहले से उम्मीदें थीं. इस फिल्म को भारत में भी खूब प्यार मिला था.

March 13, 2023, 08:08 (IST)

सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन

ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन के लिए ऑस्कर जीता है.

March 13, 2023, 08:03 (IST)

लेडी गागा ने गाया होल्ड माई हैंड

लेडी गागा ने टॉप गन फिल्म से अपना ऑस्कर-नॉमिनेटेड सॉन्ग ‘होल्ड माई हैंड’ पर परफॉर्मेंस दी, जिसके बारे में उन्होंने पहले कहा था कि वह नहीं गाएंगी. उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई है और अपना सारा मेकअप उतार दिया था.

March 13, 2023, 08:03 (IST)

लेडी गागा ने गाया होल्ड माई हैंड

लेडी गागा ने टॉप गन फिल्म से अपना ऑस्कर-नॉमिनेटेड सॉन्ग ‘होल्ड माई हैंड’ पर परफॉर्मेंस दी, जिसके बारे में उन्होंने पहले कहा था कि वह नहीं गाएंगी. उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई है और अपना सारा मेकअप उतार दिया था.

March 13, 2023, 07:59 (IST)

नाटू-नाटू पर झूमा डॉल्बी थिएटर

आरआरआर स्टार राम चरण और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 95वें ऑस्कर समारोह में एक साथ पोज दिए. वहीं नाटू-नाटू की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पूरा डॉल्बी थियेटर खड़ा हो गया. वहीं वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे राजामौली.

अधिक पढ़ें



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *