notes started falling from trucks people kept watching in surprise up police reached

ऐप पर पढ़ें

Currency Fallen from Truck: रामपुर के शाहबाद में ट्रक से भरभराकर सड़क पर नोटों की कतरन गिर गई। इसे देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इसके बाद अधिकारियों के फोन घनघनाए तो पुलिस भी दौड़ पड़ी और कतरन को बोरों में भरकर कोतवाली ले आई। पुलिस का दावा है कि कतरन डमी करेंसी यानि बच्चों के खेलने वाले नोटों की है, लेकिन इनकी एक्सपर्ट्स से जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शाहबाद-बिलारी मार्ग पर मंगोली के पास रविवार की सुबह सड़क पर कागज की इंडियन करंसी की कतरन पड़ी मिली। यह हवा में उड़ रही थी। सड़क पर गिरी नोटों की कतरनों को उड़ता देखकर राहगीर अचंभित हो उठे। लोग कतरन देखने पहुंचने लगे। राहगीर भी रुक-रुककर कतरन देखने लगे। जरा देर में इसकी वीडियो-फोटो वायरल होने लगी। इसके बाद जिले पर बैठे अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को फोन किए तब उन्हें सड़क पर नोटों की कतरन बिखरे होने की खबर हुई।

सूचना पाकर आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंच गई और कतरन भरकर थाने ले आईं। ये करीब दो बोरे कतरन थी। ग्रामीणों की मानें तो वहां से गुजरे एक ट्रक से कतरन गिरी थी। पुलिस के आने तक अधिकांश कतरन हवा से उड़कर दूर-दूर फैल गई थी। पुलिस को आधी मात्रा में ही कतरन मिल सकी। कतरन कुट्टी की भांति कटी हुई थी।

दस से लेकर दो हजार तक का नोट है शामिल
करंसी असली है या डमी। यह तो जांच के बाद ही तय होगा, लेकिन, कतरन में ऐसा कोई नोट नहीं है, जो शामिल न हो। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दस से लेकर दो हजार रुपये तक के नोट कतरन में शामिल हैं। असली करंसी होने की आशंका इसलिए भी है कि इसमें तार के टुकड़े भी मिले हैं।

इनकम टैक्स के छापे से जोड़ रहे लोग
दिनभर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोगों ने इसके तार रामपुर में पिछले दिनों पड़े इनकम टैक्स के छापे तक से जोड़ दिया। हालांकि जानकारों का यह कहना है कि ये बचकानी बात है। इनकम टैक्स के छापे के दौरान इतना मौका न तो मिल सकता है और मिलेगा भी तो व्यक्ति नोटों को कतरन में तब्दील करने के बजाए सुरक्षित कहीं ठिकाने लगाना पसंद करेगा।

दो बोरे नोट देखने की तमन्ना हुई पूरी
दो बोरे कतरन मिलने पर तरह-तरह के व्यंग्य शुरू हो गए। लोगों ने कहा कि उनकी दो बोरे नोट देखने की ख्वाहिश पूरी हो गईं। अब ये मत कहना है कि किस्मत में नोट नहीं लिखे। कतरन लिखी। बाजार में तकादे के लिए पहुंचने वालों को भी दिन भर यही जवाब मिला कि यहां नोट कहां रखे हैं, नोट लेने हैं तो मंगोली जाओ और बटोर लाओ।

क्‍या बोली पुलिस 
शाहबाद के इंस्‍पेक्‍टर अनुपम शर्मा ने बताया कि कतरन डमी करंसी (चिल्ड्रन नोट, जिनसे बच्चे खेलते हैं) की लग रही हैं। इसे किसी ईंट भह्वा आदि पर जलाने के लिए ले जाया जा रहा होगा। लेकिन, इसमें भी शंका बरकरार है कि असली करंसी तो नहीं। इसके लिए प्रयोगशाला भेजकर जांच कराई जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *