Nifty Above 21,600, Hits Fresh Peak; Sensex Rises 500 Points; Psu Banks, Metals Top Sectoral Gainer – Amar Ujala Hindi News Live

Nifty above 21,600, hits fresh peak; Sensex rises 500 points; PSU Banks, metals top sectoral gainer

शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बढ़िया तेजी दिख रही है। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लगातार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई 21,603.40 के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल यह 21,589 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में हिंडाल्को के शेयर सबसे ज्यादा 3.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 602.65 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी बढ़िया मजबूती दिखी।

बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी के अलग-अलग इंडेक्स का हाल

वैश्विक बाजारों में बढ़त के बाद बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में मजबूती के बल पर बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। निफ्टी पहली बार 21,600 के लेवल पर पर करने में सफल रहा। सुबह 12 बजकर 15 मिनट पर निफ्टी 141 अंकों या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,582 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, सेंसेक्स 482 अंकों या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,819.10 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील और एलएंडटी के शेयर भी बुधवार को बढ़त के साथ खुले। इस दौरान केवल एचडीएफसी बैक और सन फार्मा के शेयरों में लाल निशान पर शुरुआत हुई। बुधवार के कारोबार के दौरान अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में पीएफसी कंसल्टिंग की ओर से हलवाड ट्रांसमिशन के एसपीवी (स्पेशल पर्पस व्हीकल) के अधिग्रहण के लिए एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) मिलने के बाद चार प्रतिशत की बढ़त आई।

वहीं सरकारी स्वामित्व वाले एसजेवीएन के शेयरों में भी 4.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सेक्टरवार बात करें निफ्टी मेटल के शेयर 0.64% उछले। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.6% उछला। निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, रियल्टी और फर्मा सेक्टर के शेयर भी बढ़त के साथ खुले। व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप 100 में 0.54% का उछाल आया जबकि स्मॉलकैप 100 0.7 प्रतिशत चढ़ा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *