[ad_1]
मुंबई. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मंगलवार को विवेक अग्निहोत्री ‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म की स्टारकास्ट के साथ News18 के पॉपुलर शो ‘आर-पार’ में पहुंचे. यहां डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. शो के होस्ट अमीश देवगन से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म को देखकर आपको अपनी मां और भारत मां पर गर्व होगा.
कोरोना महामारी के भयानक दौर में भारत ने दुनिया की ओर मदद के हाथ नहीं फैलाए, बल्कि खुद अपने देश में ही वैक्सीन बनाकर इतिहास रच दिया. इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मों के तमाम परिदृश्य पर चर्चा की. साथ ही नाना पाटेकर ने बताया कि साउथ की फिल्में क्यों बॉलीवुड पर भारी पड़ने लगीं.
नाना ने बताया क्यों बॉलीवुड पर भारी पड़ने लगीं साउथ की फिल्में
नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि कोरोना महामारी के बाद बॉलीवुड पर साउथ की फिल्में क्यों भारी पड़ने लगीं. इसके जवाब में नाना पाटेकर ने बताया कि 2019 में फिल्म आई बाहुबली. इस फिल्म में लोगों को बिल्कुल नया नजरिया देखने को मिला. इसके बाद ही ये ट्रेंड शुरू हुआ. इसी की तर्ज पर साउथ में और भी फिल्में बनीं.
इसके साथ ही साउथ की फिल्मों के चलने का एक बड़ा कारण ये रहा कि उनकी फिल्मों में आम आदमी को तरजीह दी गई. साउथ की फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन तक सभी आम आदमी रहा है. कॉलेज में भी आम लड़कों की कहानी बताई गई. वहीं बॉलीवुड में एनआरआई ऑडियंस को ध्यान में रखकर कई फिल्में दी गईं.
जिससे आम आदमी, या फिर देश का कॉमन युवा कनेक्ट नहीं कर पाया. इसी कमी के चलते लोगों ने बॉलीवुड की जगह साउथ फिल्में देखना शुरू कर दिया. इस ट्रेंड में बॉलीवुड की कई फिल्में दब गईं. वैक्सीन वॉर पर बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि ये भारत पर गर्व करने वाली फिल्म है.
वैक्सीन बनाकर बचाई लाखों लोगों की जान
जब कोरोना महामारी की चपेट में पूरा देश था, तब केवल वैक्सीन ही इकलौती उम्मीद नजर आ रही थी. इस महामारी के दौर में भारत ने किसी देश की तरफ मदद के हाथ नहीं बढ़ाए. बल्कि खुद की ही देशी वैक्सीन तैयार कर करोड़ों लोगों की जिंदगी बचा ली. अब इस टॉपिक पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं. ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
.
Tags: Nana patekar, Vivek Agnihotri
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 19:38 IST
[ad_2]
Source link