Nepal Cricket Team and its Player Kushal Malla and Dipendra Singh Airee creates 5 World Records

ऐप पर पढ़ें

नेपाल की क्रिकेट टीम ने चीन में जारी एशियन गेम्स 2023 के अपने पहले मैच में तबाही मचा दी। नेपाल की टीम और टीम के दो खिलाड़ियों ने कुल 5 विश्व रिकॉर्ड बना डाले। नेपाल की टीम ने टी20 इंटरनेशल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक और सबसे तेज अर्धशतक के अलावा सबसे ज्यादा छक्के भी इसी मैच में लगे हैं।

दरअसल, नेपाल और मंगोलिया के बीच एशियन गेम्स 2023 का लीग मैच खेला जा रहा है। इस मैच में नेपाल की टीम ने टी20आई क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 314/3 बना दिया। टी20आई क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 300 प्लस रन बनाए हैं। इसके अलावा इसी मैच में नेपाल की टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है। 

नेपाल से पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम के नाम टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 22-22 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन नेपाल की टीम ने इस मैच में कुल 26 छक्के जड़े हैं और ये अब नया विश्व रिकॉर्ड बन गया है। इतना ही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के अलावा सबसे तेज शतक भी इसी मैच में आया है। 

कुशल मल्ला ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I मैच में महज 34 गेंदों में ठोक दिया शतक

दरअसल, नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने सबसे तेज शतक टी20आई क्रिकेट में ठोका है। उन्होंने महज 34 गेंदों में शतक पूरा किया। इससे पहले रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने 35-35 गेंदों में ये कमाल किया। इसके अलावा नेपाल के ही बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह एरी ने न सिर्फ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों का सामना किया। 

नेपाल बनाम मंगोलिया मैच के विश्व रिकॉर्ड 

सबसे तेज शतक –  34 गेंदों में कुशल मल्ला ने
सबसे तेज अर्धशतक – 9 गेंदों में दीपेंद्र सिंह एरी ने 
हाईएस्ट स्कोर – 314 रन नेपाल की टीम ने
सबसे ज्यादा छक्के – 26 छक्के नेपाल की टीम
सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी – दीपेंद्र सिंह एरी ने 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *