Myanmar Thailand Earthquake LIVE: भूकंप से कांपा म्यांमार-थाईलैंड, चीन में भी तबाही, 100 से ज्यादा की मौत, भारत में भी थर्राई धरती

[ad_1]

Last Updated:

Myanmar Thailand Earthquake LIVE: भूकंप की वजह से म्यांमार के मांडले के दक्षिण-पश्चिम में सागइंग क्षेत्र में 90 वर्ष पुराना एक पुल ढह गया तथा मांडले और म्यांमार के सबसे बड़े शहर यंगून को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे…और पढ़ें

भूकंप से कांपा म्यांमार-थाईलैंड, चीन में भी तबाही, 100 से ज्यादा की मौत

म्यांमार में आए भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और सड़कों में दरारें आ गईं. (एपी)

बैंकॉक. थाईलैंड और पड़ोसी म्यांमार में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया. इसके कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. भूकंप का झटका इतना तेज था कि इसका असर चीन और भारत के कई शहरों में महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि भूकंप ने 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. हालांकि, हताहतों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. वहीं म्यांमार ने भूकंप की वजह से छह क्षेत्रों और राज्यों में इमरजेंसी का ऐसान कर दिया है.

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक नाटकीय वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत, जिसके ऊपर एक क्रेन थी, धूल के गुबार के साथ ढहती नजर आ रही है, जबकि वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं. पुलिस ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वे बैंकाक के लोकप्रिय चतुचक मार्केट के निकट घटनास्थल पर पहुंचे थे तथा उन्हें तुरंत इस बात की जानकारी नहीं थी कि इमारत ढहने के समय वहां कितने मजदूर मौजूद थे.

Myanmar Thailand Earthquake LIVE Updates:

बैंकाक में दोपहर करीब 1:30 बजे भूकंप आने पर इमारतों में चेतावनी अलार्म बजने लगे और घबराए हुए निवासियों को ऊंची इमारतों और होटलों की सीढ़ियों से नीचे उतारा गया. बैंकाक क्षेत्र में 1.7 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से अधिकांश ऊंची इमारतों में रहते हैं.

बैंकॉक में ऊंची इमारतों की छतों पर बने ‘स्वीमिंग पूल’ का पानी भूकंप के कारण बाहर आ गया तथा कई इमारतों से मलबा गिरने लगा.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था.

दोपहर में भूकंप के बाद 6.4 तीव्रता का एक और शक्तिशाली झटका आया. प्रशासन ने बैंकाक में लोगों से इमारतों से बाहर आने की अपील की और चेतावनी दी कि वे और अधिक भूकंप के झटके आने की आशंका के मद्देनजर बाहर ही रहें.

homeworld

भूकंप से कांपा म्यांमार-थाईलैंड, चीन में भी तबाही, 100 से ज्यादा की मौत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *