Mumbai Attack: Pakistan Exposed; Tahawwur Rana Told David Headley Attackers Should Be Given Nishan-e-haider – Amar Ujala Hindi News Live – Tahawwur Rana:बेनकाब होता पाकिस्तान; तहव्वुर राणा ने हेडली से कहा था

loader


अमेरिकी न्याय विभाग ने खुलासा किया कि आतंकी राणा ने 26/11 आतंकी हमले के तुरंत बाद मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली से कहा था कि भारतीय इसी के लायक थे। उसने मुंबई हमलों में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए लश्कर-ए-ताइबा के नौ आतंकियों की तारीफ की थी। कहा था, सभी को पाकिस्तान का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार निशान-ए-हैदर दिया जाना चाहिए।




Trending Videos

Mumbai Attack: Pakistan exposed; Tahawwur Rana told David Headley attackers should be given Nishan-e-Haider

2 of 5



Mumbai Attack: Pakistan exposed; Tahawwur Rana told David Headley attackers should be given Nishan-e-Haider

3 of 5


जांच में सहयोग नहीं कर रहा राणा

एनआईए ने शुक्रवार को राणा से नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पर पूछताछ की। एजेंसी के अनुसार राणा सहयोग नहीं कर रहा है। हिरासत के दौरान एजेंसी रोजाना राणा से पूछताछ की डायरी तैयार करेगी। अंतिम चरण की पूछताछ के बाद इसे पूरे मामले के खुलासे के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।


Mumbai Attack: Pakistan exposed; Tahawwur Rana told David Headley attackers should be given Nishan-e-Haider

4 of 5


कई राज उगलवाने बाकी : राणा ने जिन शहरों की रेकी की, वहां होगी पूछताछ

  • आतंकी राणा ने हमले से पहले जिन शहरों का दौरा किया था, जांच एजेंसी उसे उन्हीं स्थानों पर ले जाकर पूछताछ करेगी। उम्मीद है इससे अहम सुराग मिलेंगे।
  • राणा 13 से 21 नवंबर, 2008 के बीच पत्नी समराज अख्तर के साथ उत्तर प्रदेश के हापुड़ व आगरा, दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई गया था। शक है कि इसके पीछे देश के अन्य स्थानों को भी निशाना बनाने की साजिश थी।
  • राणा से पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा और आईएसआई के साथ संबंधों पर भी पूछताछ होगी।


Mumbai Attack: Pakistan exposed; Tahawwur Rana told David Headley attackers should be given Nishan-e-Haider

5 of 5

Tahawwur Rana
– फोटो : Amar Ujala


न्याय का दिन आ गया

हमने मुंबई हमले की साजिश रचने के आरोपों का सामना करने के लिए राणा को भारत प्रत्यर्पित किया है। भारत के साथ हमने मारे गए 166 लोगों के इन्साफ के लिए अरसे तक आवाज उठाई। मृतकों में छह अमेरिकी भी थे। खुशी है कि इन्साफ का दिन आ गया।

-मार्को रुबियो, विदेश मंत्री, अमेरिका

यह भी पढ़ें- 2008 Mumbai Attack: कैसे रची गई 26/11 हमले की साजिश, तहव्वुर राणा का नाम कैसे आया, आतंक वाली रात को क्या हुआ?

संबंधित वीडियो


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *