Mark Margolis Passed Away | हॉलीवुड एक्टर मार्क मार्गोलिस का 83 साल की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

[ad_1]

Photo – Social Media

मुंबई : हॉलीवुड इंडस्ट्री (Hollywood Industry) से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। टीवी शो ‘ब्रेकिंग बैड’ (Breaking Bad) के हॉलीवुड एक्टर मार्क मार्गोलिस (Mark Margolis) का निधन हो गया है। गुरुवार को 83 साल की उम्र में एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गए। मार्क मार्गोलिस ने न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं उनके निधन पर फैंस से लेकर सेलेब्स सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वहीं शो ‘ब्रेकिंग बैड’ में मार्क मार्गोलिस के को-एक्टर रहे ब्रायन क्रैंस्टन (Bryan Cranston) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। ब्रायन क्रैंस्टन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज एक मित्र के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। मार्क मार्गोलिस वास्तव में एक अच्छे अभिनेता और प्यारे इंसान थे। सेट पर मौज-मस्ती और मनोरंजन, और (ब्रेकिंग बैड एंड योर ऑनर के मामले में) सेट पर डराना और डराना। उनकी शांत ऊर्जा उनके शरारती स्वभाव और जिज्ञासु दिमाग को झुठलाती थी… और उन्हें एक अच्छा चुटकुला साझा करना पसंद था। मुझे उसकी पहले से ही याद आती है. अभी आराम करें, मार्क और आपकी दोस्ती और आपके असाधारण काम के लिए धन्यवाद।”   

यह भी पढ़ें

बता दें कि मार्क मार्गोलिस का जन्म 26 नवंबर, 1939 को पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में एक यहूदी परिवार में हुआ था। मार्क मार्गोलिस को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। एक्टर ने महज 19 साल की उम्र में ही एक्टर्स स्टूडियो में स्टेला एडलर से एक्टिंग की बारीकियों को सीखा था। मार्क मार्गोलिस ने साल 2012 में शो ‘ब्रेकिंग बैड’ में शानदार परफॉर्मेंस किया था। जिसके लिए उन्हें एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। मार्क मार्गोलिस ‘ब्रेकिंग बैड’ के अलावा ‘द इक्वलाइजर’, ‘किंग्स’, ‘बेटर कॉल शाऊल’, ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी: एसाइलम’ और ‘ओज’ जैसे कई शो और फिल्मों में नजर आए थे। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *