देसी-पटल

मनोरंजन के साथ जानकारी

Marcus Stoinis Announces Retirement From Odi Cricket Ahead Of Champions Trophy 2025 – Amar Ujala Hindi News Live

Marcus Stoinis announces retirement from ODI Cricket ahead of Champions Trophy 2025

मार्कस स्टोइनिस
– फोटो : ICC/T20 World cup

विस्तार


ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे प्रारूप से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की। स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, अब वह इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं पड़ेंगे। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि मिचेल मार्श पहले ही चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस के भी खेलने की संभावना बेहद कम है।

Trending Videos

स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखेंगे। अब ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के दो सदस्य बाहर हो चुके हैं और कमिंस पर तलवार लटकी है। मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने पहले ही कह दिया है कि उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को तीन खिलाड़ियों को बदलना पड़ेगा। टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी है।

35 साल के स्टोइनिस ने हाल ही में एसएटी20 में हिस्सा लिया था और डरबन सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे। हालांकि, इस टूर्नामेंट के दौरान वह लगातार चोट से जूझते रहे थे और उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। इसकी वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे। स्टोइनिस ने संन्यास का एलान करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलने की यात्रा शानदार रही है। मैं ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में बिताए गए हर एक पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।’

स्टोइनिस ने कहा, ‘यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरे लिए वनडे से दूर जाने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का सही समय है। मैकडोनाल्ड के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और मैंने उनके समर्थन की बेहद सराहना की है। मैं पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ाऊंगा।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *