Manipur Violence Vs BJP Office; Adhikarimayum Sharda Devi House Attack By Mob | मेरी बहन को पत्थर से चोट लगी, आज भीड़ मेरा घर जला देगी

  • Hindi News
  • National
  • Manipur Violence Vs BJP Office; Adhikarimayum Sharda Devi House Attack By Mob

इंफाल4 मिनट पहलेलेखक: वैभव पलनीटकर

  • कॉपी लिंक

बुधवार रात इंफाल वेस्ट में डिप्टी कलेक्टर के ऑफिस कैंपस में खड़ी दो कारों को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।

मणिपुर में 27 सितंबर की शाम को खबर आई कि थाउबाल जिले के भाजपा मंडल ऑफिस को प्रदर्शनकारी उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया, वहीं शाम होते-होते मणिपुर की भाजपा अध्यक्ष ए शारदा देवी के घर पर भी उग्र भीड़ ने हमला किया। मणिपुर के मौजूदा हालात में प्रदर्शनकारी भीड़ अब हाई-प्रोफाइल लोगों के घरों और दफ्तरों पर हमले कर रही है।

मणिपुर भाजपा अध्यक्ष ने भास्कर से बात करते हुए बताया कि हमें मणिपुर के और भी दूसरे हिस्सों से BJP ऑफिस पर हमले होने की खबर मिल रही है। 27 सितंबर को भीड़ ने मेरे घर को घेर लिया और घर पर पत्थरबाजी की। एक पत्थर उड़कर आया और मेरी बहन को लगा, जिससे वो चोटिल हो गई।

सवाल: 27 सितंबर की शाम खबर आई कि आपके घर पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया, क्या हुआ था कल?
जवाब: 27 सितंबर को शाम को सुबह 11 बजे प्रदर्शनकारी इंफाल के अलग-अलग इलाकों में इकट्ठा होना शुरू हो गए। ये प्रदर्शनकारी तीन दिन पहले दो छात्रों के फोटो वायरल होने की घटना की वजह से आक्रोशित थे। ये छात्र सचिवालय जाकर सीएम बीरेन सिंह से बात करना चाहते थे। कुछ छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री से बात की और फिर सचिवालय से वापस लौट गए। लेकिन लौटने के बाद उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी और भीड़ के बीच चर्चा शुरू हो गई कि बीजेपी अध्यक्ष के घर पर हमला किया जाए।

शाम को करीब साढ़े सात बजे मेरे घर के पास इकट्ठा हुई भीड़ और ज्यादा उग्र होने लगी और उन्होंने घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। एक पत्थर मेरी बड़ी बहन को आकर लगा और वो चोटिल हो गई है। मेरे देवर की बड़ी बेटी को भी पैर में पत्थर लगी है। जब भीड़ उग्र हो रही थी तब मैं सचिवालय में सीएम बीरेन सिंह के साथ बैठक कर रही थी।

सवाल: अचानक भीड़ के इतने उग्र हो जाने की वजह क्या है?
जवाब: युवाओं को गलत तरीके से बहकाया जा रहा है। चाहे कुकी हो या नागा हो, बतौर पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं महिलाओं को नग्न परेड कराने की घटना हो या किसी की हत्या की वारदात हो सभी की निंदा करूं। तो मैंने अपनी तरफ से कोई गलती नहीं की है। मेरा मानना है कि मणिपुर को नहीं तोड़ा जा सकता है और हम मणिपुर को नहीं टूटने देंगे।

हमने पहले युवा छात्रों की भीड़ को समझाया कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है, लेकिन कुछ छात्र रात एक बजे तक घर जलाने की फिराक में मेरे घर के बाहर खड़े रहे। उग्र भीड़ पॉकेट बनाकर जगह-जगह इकट्ठी हो रही है। आप पत्रकार हैं और जमीनी हकीकत जानते हैं। भीड़ मेरे घर पर 5-6 बार हमला करने आ चुकी है। अब तो सिर्फ घर जलना ही बचा है। इस भीड़ के पीछे कौन है ये सब जानते हैं।

सवाल: इस उग्र भीड़ के पीछे चेहरा कौन है? लोगों को हिंसा के लिए कौन उकसा रहा है?
जवाब:
आप लोग चेक कर लीजिए, पता कर लीजिए। पार्टी अध्यक्ष के घर पर बार-बार क्यों हमला हो रहा है, ये सामने आना चाहिए। भीड़ जो कह रही है कि मैंने दो छात्रों की हत्या के बारे में कुछ नहीं कहा, ये गलत अफवाह फैली है।

सवाल: क्या आपको लगता है कि आपकी पार्टी के लोग ही इस हिंसा के पीछे हैं?
​​​​​​​जवाब:
नहीं ऐसा नहीं है। मेरे पार्टी के लोग और पदाधिकारी मेरे साथ खड़े हैं। कई लोग समर्थन देने के लिए मेरे घर भी आए हुए हैं।

सवाल: कल थोउबाल में बीजेपी मंडल कार्यालय जलाने की खबर आई थी, इसके अलावा और कहां से बीजेपी कार्यालय पर हमले या जलाने की खबर आ रही है
​​​​​​​जवाब: उग्र भीड़ बीजेपी ऑफिस को चुन-चुनकर टारगेट कर रही है। वो भीड़ नहीं चाहती कि बीजेपी ने जो अच्छे काम किए हैं वो जारी रहें।

सवाल: आपको अंदेशा है कि उग्र भीड़ आपका घर जला देगी। आप मणिपुर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की अध्यक्ष हैं, सीएम आपका है, केंद्र में सरकार आपकी पार्टी की है। तो फिर ऐसे हालात कैसे बन गए? गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को आपने इस बारे में नहीं चेताया?
​​​​​​​जवाब:इन हालात में हम पार्टी की प्रकिया के हिसाब से ही काम कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष को जो भी करना चाहिए, मैंने वो सब किया है, एक भी काम ऐसा नहीं है जो ना किया हो।

सवाल: घाटी में जो हिंसा हो रही है उसमें मैतेई बहुल हैं, वहीं बीजेपी में भी ज्यादातर मैतेई बहुल विधायक हैं। क्या अब मैतेई भीड़ ही मैतेई नेताओं पर हमले कर रही है? भीड़ को उकसाने का काम कौन कर रहा है
जवाब: नहीं ऐसा नहीं है। भीड़ को हिंसक कौन बना रहा है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी जो फोटो वायरल हुआ है उसके बाद से ये हालात बने हैं। लेकिन ये बात सही है कि भीड़ को उग्र बनाने का काम कोई तो कर रहा है, जरूरत है कि उसकी पहचान की जाए।

सवाल: आपने सीएम बीरेन सिंह से मुलाकात की, सीएम बीरेन सिंह का इंफाल घाटी में अब हो रही हिंसा पर क्या कहना है?
​​​​​​​जवाब: सीएम बीरेन सिंह 3 मई से हिंसा को काबू में करने के लिए सारे कदम उठा रहे हैं। मिनट दर मिनट वो हर रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए हैं। भारत सरकार और मणिपुर सरकार तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। तो मणिपुर का मुख्यमंत्री यहां पर शांति लाना नहीं चाहेगा क्या?

सवाल: कल मणिपुर से एक एक्सरे फोटो आया, एक 20 साल के लड़के को सिर में बुरी तरह पेलेट्स बुलेट लगी हैं? मणिपुर में अभी तक पैलेट इस्तेमाल नहीं हो रहे थे, लेकिन अब इस्तेमाल किए जाने लगे हैं, क्या ये ठीक हो रहा है?
​​​​​​​जवाब: मैं इस पर ज्यादा नहीं बोलूंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *