Lalit is the mastermind behind spreading terror in Parliament | भगत सिंह फैन क्लब के जरिए बनाई टीम, हमले के बाद मिटाए प्लानिंग के सबूत

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ललित के बारे में बताया जा रहा है कि वह हरियाणा का रहने वाला है, लेकिन इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है कि वह कहां का निवासी है।

संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा में दहशत फैलाने वाले शाजिशकर्ता मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ललित ने प्लान में शामिल लोगों को कॉल किया और गुड़गांव में मीटिंग के लिए बुलाया था।

हमले से पहले ललित ने सभी के फोन्स लिए और सारे सबूत मिटाए। इसके बाद वह फरार हो गया था। ललित झा को आखिरी बार राजस्थान के नीमराना में ट्रेस किया गया था। जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ललित की यह फोटो दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में दबिश के दौरान वहां के लोगों को दी थी।

ललित की यह फोटो दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में दबिश के दौरान वहां के लोगों को दी थी।

NGO के लिए काम करता था ललित
ललित एक NGO में काम करता था। यह NGO आदिवासियों के लिए काम करता है। NGO की फाउंडर निलक्षा ने बताया कि ललित ने लोकसभा में हमले का वीडियो सबसे पहले उन्हें ही भेजा था। वह बहुत ही अकेले रहने वाले लोगों में से था। उसने कभी न अपने बारे में बताया और ना ही कभी अपने परिवार के बारे में। कभी उसे किसी के ऊपर गुस्सा करते हुए भी नहीं देखा और ना ही वह कभी हिंसक रहा।

निलक्षा ने बताया- ललित किसी ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा था। यह बात मुझे अप्रैल में पता चली।

सभी आरोपी भगत सिंह फैन क्लब के जरिए मिले
पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल सभी आरोपी भगत सिंह फैन क्लब का हिस्सा थे। सभी इसी ग्रुप के जरिए लगभग 18 महीने पहले मैसुरु में मिले थे।

गुरुग्राम में पांचों आरोपियों के साथ ललित भी रुका था
सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल शिंदे दिल्ली जाने से पहले गुरुग्राम में विक्की के घर सेक्टर 7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रुके थे। इनके साथ ललित झा भी था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन सभी की एक-दूसरे से मुलाकात ऑनलाइन हुई थी। सभी ने मिलकर संसद में हंगामे की योजना बनाई।

राजस्थान में मिली थी लास्ट लोकेशन, जब तक दिल्ली पुलिस पहुंची, फरार हो चुका था

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना के गंडाला गांव के इसी घर में पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान किराएदार और मकान मालिक से पूछताछ की गई।

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना के गंडाला गांव के इसी घर में पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान किराएदार और मकान मालिक से पूछताछ की गई।

ललित झा की आखिरी लोकेशन पुलिस को राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना के गंडाला गांव में मिली थी। बुधवार 13 दिसंबर की रात 12:30 बजे दिल्ली पुलिस राजस्थान पहुंची। ललित झा की तलाश में गंडाला गांव में छापेमारी की गई। पुलिस ने गांव के बस स्टैंड के पास लोगों से पूछताछ की। साथ ही गाड़ियों को रोक-रोककर तलाशी भी ली गई, लेकिन ललित नहीं मिला। पूरी खबर पढ़ें

भाजपा सांसद बोलीं- TMC विधायक के साथ ललित की फोटो

पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा- इंडी अलायंस और TMC पूछ रहे हैं कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मास्टरमाइंड ललित झा कहां है। मैं TMC सांसद सुबोध बंधोपाध्याय से कहना चाहती हूं कि आपके क्षेत्र के TMC विधायक तापोष राय की फोटो ललित झा के साथ है। आप उनसे पूछ सकते हैं कि ललित कहां है।

13 दिसंबर को घुसे संसद में
संसद पर आतंकी हमले के 22 साल बाद एक बार फिर 13 दिसंबर को सुरक्षा में सेंध लगी थी। लोकसभा में दो युवक विजिटर गैलरी से कूद गए थे और पीले रंग का धुआं उड़ाने लगे थे। सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दोनों युवकों में से एक को सांसदों ने पीटा, फिर दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अभी तक की जांच में इस सिक्योरिटी ब्रेक के 6 किरदार सामने आए हैं।

दो ने सदन के अंदर हंगामा किया, दो ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। इनमें सागर शर्मा (26), मनोरंजन डी (34), अमोल शिंदे (25) और नीलम (42) शामिल हैं। इन चारों के अलावा दो और लोग प्लानिंग में शामिल थे। इनमें से एक ने सभी को अपने घर में ठहराया था। उसे पुलिस ने पत्नी समेत हिरासत में ले लिया है। हालांकि पत्नी इन छह आरोपियों में शामिल नहीं है।

ये खबरें भी पढ़ें…
संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा फिर धराशायी: पन्नू की धमकी से पुलिस अलर्ट थी, फिर भी 5 लेयर सुरक्षा तोड़कर लोकसभा में घुसे प्रदर्शनकारी

संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर आज (बुधवार को) लोकसभा में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक नीचे कूद गए। उस समय लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। युवक सदन की बेंच पर कूदते हुए आगे बढ़ने लगे। इसी बीच उन्होंने जूते से निकालकर कुछ स्प्रे किया, जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा।

पूरे सदन में भगदड़ मच गई। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद पर हमले की धमकी दी थी। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस अलर्ट पर थी। फिर भी 5 लेयर सुरक्षा तोड़कर लोकसभा में प्रदर्शनकारी घुसे और हंगामा किया। पूरी खबर पढ़ें

अमृतसर के MP ने संसद से बाहर फेंका कलर बम:बोले- हमारी पिछली साइड से फेंका गया, सबकी सुरक्षा के लिए अपनी परवाह नहीं

भारतीय संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर बुधवार को सदन के अंदर दो लोगों की ओर से फेंके गए कलर बम को अमृतसर के कांग्रेसी सांसद गुरजीत औजला ने उठाकर बाहर फेंका था। सदन में मची अफरा-तफरी के बीच जैसे ही ये कलर बम सांसद औजला के पास आकर गिरा, उन्होंने बिना कोई पल गंवाए उसे उठाकर सदन से बाहर फेंक दिया। इस दौरान कलर बम से निकला पीला स्मॉग सांसद औजला के हाथों पर भी लग गया। पूरी खबर पढ़ें

लोकसभा में घुसे युवक की हनुमान बेनीवाल ने की पिटाई: बोले- सांसद घबरा गए थे, कहीं कोई हथियार तो नहीं

संसद में कूदे एक युवक को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दबोच लिया। उस युवक को जमकर पीटा। इस घटना के चश्मदीद रहे हनुमान बेनीवाल से भास्कर ने आंखों-देखा हाल जाना। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *