Laapataa Ladies | करीना कपूर खान ने की ‘लापता लेडीज’ की तारीफ, बोलीं- क्या फिल्म है…

[ad_1]

Loading

मुंबई: आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज का निर्देशन किरण राव ने किया है। इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने लापता लेडीज देखी। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म की जमकर तारीफ की।

एक्ट्रेस ने की जमकर तारीफ
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर ‘लापता लेडिज’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा कि क्या फिल्म है, सर झुकाती हूं मैं। इससे पहले आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा ने लापता लेडीज की तारीफ की थीं। आलिया भट्ट ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि फिल्म की दोनों लेडीज और जेंटलमैन ने मेरा दिल जीत लिया हैं। फिल्म की पूरी कास्ट ने शानदार प्रदर्शन दिया है। आप सभी को बधाई।

Reaction

प्रियंका चोपड़ा ने भी फिल्म की तारीफ की और इतनी मजेदार फिल्म बनाने के लिए निर्देशक किरण राव को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने लिखा कि किरण राव इस एंटरटेनमेंट और एजुकेशन वाली फिल्म के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। आप और भी ऐसी फिल्में बनाते रहिए।

फिल्म की कहानी
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज दो दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन में बदल जाती हैं। ये फिल्म उनका सफर और एडवेंचर खुद को खोजने की एक दिल छू लेने वाली कहानी है। इस पिक्चर को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। अब ये फिल्म ओटीटी पर भी मौजूद है। जिसे अब आप घर बैठकर भी देख सकते हैं।

50 दिनों तक सिनेमाघरों में चली फिल्म
किरण राव की लापता लेडीज को बीते 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। उनकी ये फिल्म करीब 50 दिनों बड़े पर्दे पर जारी। जिसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी थी। बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 अप्रैल को लापता लेडीज स्ट्रीम हो चुकी है।

लापता लेडीज के स्टार कास्ट
लापता लेडीज में प्रतिभा रंता, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आए हैं। इनके अलावा रवि किशन, छाया कदम और दुर्गेश कुमार ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *