[ad_1]
बीजिंग/लंदन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शुक्रवार को इजराइल के एक राजनायिक पर एक हमलावार ने चाकू से हमला किया। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
चीन की राजधानी बीजिंग में एक इजराइली डिप्लोमैट पर चाकू से हमला किया गया है। शुक्रवार 13 अक्टूबर की इस घटना में यह डिप्लोमैट घायल हुआ है। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दूसरी तरफ, ब्रिटेन में तीन यहूदी स्कूलों को शुक्रवार को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया। इसकी वजह हिंसा की आशंका बताई गई है। हमास ने इजराइल के हमले के खिलाफ शुक्रवार को दुनिया भर में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है। फिलिस्तीनियों को वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम की अल-अक्सा मस्जिद तक मार्च निकालने को कहा गया है।
अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनी पूरे दिन रुकेंगे। यहां जुमे की नमाज के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। हमास ने अपने समर्थकों को इजराइली सैनिकों से भिड़ने की खुली छूट दे दी है। वहीं इजराइल ने विदेशों में अपने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
हमास के आह्वान के बीच भारत सरकार ने भी इजराइली मिशन और राजनायिकों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
फ्रांस में एक टीचर की चाकू मारकर हत्या
फ्रांस में शुक्रवार को एक स्कूल टीचर की चाकू से हत्या कर दी गई। होम मिनिस्टर गेराल्ड डेरमेनिन ने कहा- 20 साल का आरोपी इसी स्कूल का पूर्व छात्र है। चेचेन मूल के इस लड़के को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्या के दौरान उसने मजहबी नारेबाजी भी की।
शनिवार को प्रेसिडेंट एमैनुएल मैक्रों स्कूल का दौरा करेंगे। इस मामले के इजराइल-हमास जंग से कनेक्शन पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
ब्रिटेन में तीन स्कूल एक दिन के लिए बंद
ब्रिटेन में तीन यहूदी स्कूलों को शुक्रवार को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक- लंदन में इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन और हिंसा की आशंका के मद्देनजर नॉर्थ लंदन के तीन यहूदी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया।
इनके नाम हैं- मेनोराह हाई स्कूल, तोराह वोदास प्राईमरी स्कूल और एटेरेस स्कूल। स्कूलों की तरफ से पेरेंट्स को ईमेल भेजा गया है। इसके मुताबिक- हालात अच्छे नहीं है। सड़कों पर हिंसा का खतरा है। लिहाजा यह फैसला लिया गया है।
[ad_2]
Source link
