09:40 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: बारिश के कारण रुका मैच
कोलकाता में बारिश के कारण मैच रुक गया है। कवर्स से मैदान ढका गया है। केकेआर के रहमनुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद हैं। एक ओवर के बाद स्कोर 7/0 है।
09:31 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता की पारी शुरू
कोलकाता की पारी शुरू हो चुकी है। रहमनुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद हैं।
09:15 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी समाप्त
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की शतकीय साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 202 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए हैं। उनके लिए प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 83 रन की पारी खेली। वहीं, प्रियांश ने 69 रन बनाए। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने दो विकेट लिए जबकि वरुण और रसेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
08:47 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: पंजाब को दूसरा झटका
पंजाब को दूसरा झटका वैभव अरोड़ा ने दिया। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को अपना शिकार बनाया। वह 83 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। अब क्रीज पर मैक्सवेल और अय्यर मौजूद हैं। 15 ओवर के बाद स्कोर 161/2 है।
08:40 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा 38 गेंदों में पचासा
प्रियांश आर्या के बाद अब प्रभसिमरन सिंह ने पचासा जड़ा है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
08:30 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: 120 पर पंजाब को पहला झटका
पंजाब को पहला झटका आंद्रे रसेल ने 12वें ओवर में दिया। उन्होंने प्रियांश आर्या को अपना शिकार बनाया। वह 69 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर आए हैं। उनका साथ देने के लिए प्रभसिमरन सिंह मौजूद हैं।
08:19 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: 27 गेंदों में प्रियांश ने जड़ा पचासा
प्रियांश आर्या ने 27 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा जड़ा है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले विकेट के लिए प्रियांश और प्रभसिमरन के बीच 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।
08:14 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन-प्रियांश के बीच 70+ रन की साझेदारी
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। कोलकाता को पहले विकेट की तलाश है। नौ ओवर के बाद स्कोर 74/0 है।
07:51 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: पंजाब की सधी शुरुआत
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। चार ओवर के बाद स्कोर 43/0 है।
07:30 PM, 26-Apr-2025
KKR vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब की पारी शुरू हो चुकी है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं। पारी का पहला ओवर वैभव अरोड़ा फेंक रहे हैं।