02
बिना इजाजत चूमे जाने की इस परेशान करने वाली घटना का जिक्र अभिनेत्री की जीवनी पर आधारित किताब, रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया है, जिसे यासर उस्मान ने लिखा है. एवरग्रीन ब्यूटी ने 1969 की फिल्म अंजाना सफर से हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत की, जब वो सिर्फ 15 साल की थीं. फिल्म की शूटिंग के दौरान, निर्देशक कुलजीत पाल और अभिनेता विश्वजीत ने रेखा को बताए बिना उनके साथ एक रोमांटिक सीन फिल्माने की प्लानिंग कीजिसे जिसे अब छेड़छाड़ माना जाता है.