Katrina Kaif Praises South Actor Vijay Sethupathi Actress Said She Was Excited Work Together In Merry Christma – Amar Ujala Hindi News Live – Merry Christmas:कटरीना ने बांधे विजय सेतुपति के तारीफों के पुल, बोलीं

Katrina kaif Praises south actor vijay sethupathi actress said she Was excited work together in merry christma

कटरीना कैफ, विजय सेतुपति
– फोटो : social media

अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वे साउथ अभिनेता विजय सेतुपति के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबर्दस्त क्रेज है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। वही, अब कटरीना कैफ ने विजय के साथ काम करने के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने विजय के अभिनय की प्रशंसा की।

विजय के साथ काम करने के लिए थीं उत्साहित

कटरीना ने विजय को कास्ट करने के बारे में बात की और कहा, ‘श्रीराम राघवन ने मुझे नहीं बताया था कि वे विजय को कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, जब उन्होंने मुझे बताया कि वे विजय को मुख्य भूमिका के लिए कास्ट कर रहे हैं, तो मैंने उनका नाम गूगल पर सर्च किया। मैं विजय के फिल्म में हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित थी। जहां अन्य लोग उनकी कास्टिंग को असामान्य कह रहे हैं, मुझे ऐसा नहीं लगता।’ उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे दो कलाकार एक बहुत ही असामान्य कहानी के लिए एक साथ आ रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: Salaar: दुनियाभर के देशों में तहलका मचाने के बाद अब जापान में होगा सलार का धमाल, मेकर्स ने रिलीज का किया एलान

प्रतिभाशाली कलाकार हैं विजय 

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैंने पहली बार विजय को फिल्म क्लास ऑफ 83 में नोटिस किया था।’ विजय और श्रीराम दोनों ने उनसे कहा, ‘उनकी फिल्म 83 नहीं, 96 है।’ कटरीना ने कहा, ‘सॉरी 96, मुझे वास्तव में फिल्म 96 बहुत पसंद आई थी, इसमें ऐसे कई सीन थे, जो मुझे अभी तक याद हैं।’ उनकी अभिनय प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कटरीना ने कहा, ‘वे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। जो भी करते हैं बहुत ईमानदारी और निडर होकर करते हैं। उनके पास जीवन के प्रति एक अनोखा दृष्टिकोण है और वे उनके प्रदर्शन में दिखता है।’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘मेरी क्रिसमस’ की बात करें, तो निर्देशक श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका हैं। फिल्म की शूटिंग तमिल और हिंदी में एक साथ हुई है। फिल्म के हिंदी संस्करण में इनके अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काजमी की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे का कैमियो है। फिल्म के तमिल संस्करण में सहायक कलाकार दूसरे लिए गए हैं। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Bollywood Stars: ऑनलाइन ठगी के मामलों में इन सितारों को लगी लाखों की चपत, लिस्ट में कई कलाकारों के नाम शामिल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *