Israel Hamas Gaza War Update | Benjamin Netanyahu US Israeli Amry | अमेरिकी NSA को इजराइली डिफेंस मिनिस्टर का जवाब; हमास बोला- युद्ध खत्म करने के लिए तैयार

[ad_1]

तेल अवीव6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तेल अवीव में इजराइली डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट (दाएं) के साथ अमेरिकी NSA जेक सुलिवन।

हमास और इजराइल की जंग के बीच अमेरिका और बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के बीच मतभेद गहरे होते नजर आ रहे हैं। तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी NSA जैक सुलिवन से इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट ने कहा- यह जंग अभी कई महीने चलेगी। दूसरी तरफ, अमेरिकी सरकार चाहती है कि इजराइल सीजफायर के लिए जल्द से जल्द तैयार हो।

उधर, हमास के नेता हानिया इस्माइल ने कहा है कि हमास चाहता है कि यह जंग अब खत्म हो जाना चाहिए। इसमें आम लोग मारे जा रहे हैं।

तेल अवीव पहुंचने से पहले अमेरिकी एनएसए सुलिवन रियाद में थे। यहां उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात की थी। (फाइल)

तेल अवीव पहुंचने से पहले अमेरिकी एनएसए सुलिवन रियाद में थे। यहां उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात की थी। (फाइल)

इजराइल पहुंचे सुलिवन

  • सऊदी अरब में कुछ घंटे बिताने और वहां क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत के बाद सुलिवन तेल अवीव पहुंचे। यहां योव गैलेंट से मुलाकात की। बाद में गैलेंट के दफ्तर की तरफ से एक लिखित बयान जारी किया गया।
  • बयान के मुताबिक- हमने अमेरिका को बता दिया है कि यह जंग अभी लंबी चलेगी, शायद कई महीने। हमास आतंकी संगठन है और उसने जंग के लिए कई साल तैयारी की है। इसके लिए जमीन के नीचे इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया है। इस टनल नेटवर्क को खत्म करना आसान नहीं है। इसमें कई महीने लगेंगे। हम भी तैयार हैं, और इस टनल नेटवर्क को खत्म करके ही दम लेंगे।
  • गैलेंट और सुलिवन ने लेबनान की तरफ से इजराइल पर हो रहे हमलों पर भी विचार किया। सुलिवन ने कहा- इजराइल बंधकों की रिहाई के लिए जो कुछ कर रहा है, मैं उससे सहमत हूं। इजराइल को मदद देते रहेंगे। दोनों देशों का मकसद एक है और ये पूरे मिडिल-ईस्ट के लिए जरूरी कदम है। गाजा में आम लोगों को बचाने के लिए इजराइल ने जरूरी कदम उठाए हैं। हम इन पर नजर रख रहे हैं।
हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानिया ने कहा है कि गाजा और हमास अलग नहीं हैं। गाजा से हमास को कभी हटाया नहीं जा सकता। (फाइल)

हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानिया ने कहा है कि गाजा और हमास अलग नहीं हैं। गाजा से हमास को कभी हटाया नहीं जा सकता। (फाइल)

जंग खत्म करना चाहता है हमास

  • हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानिया ने कहा है कि उनका संगठन चाहता है कि आम लोगों को बचाने के लिए अब जंग बंद होनी चाहिए। टीवी पर जारी हानिया के स्टेटमेंट की जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी है।
  • हानिया ने कहा- हमारे ग्रुप की मिलिट्री विंग भी चाहती है कि जो भी बात जंग खत्म करने के लिए हो, उसका समर्थन किया जाए। इसका फायदा गाजा के आम लोगों को होगा। हमने 16 साल तक गाजा पर शासन किया है। इजराइल के हमले बंद होने के बाद भी हम ही वहां रूल करेंगे। हानिया ने कहा- जो लोग जंग खत्म होने के बाद गाजा में हमास के शासन के भी अंत का सपना देख रहे हैं, वो सपना ही रह जाएगा। गाजा पर हमास की ही सल्तनत रहेगी।
वेस्ट बैंक में भले ही इजराइल बस्तियां बसा रहा हो, लेकिन यहां हमास का समर्थन बढ़ता जा रहा है। (फाइल)

वेस्ट बैंक में भले ही इजराइल बस्तियां बसा रहा हो, लेकिन यहां हमास का समर्थन बढ़ता जा रहा है। (फाइल)

वेस्ट बैंक में हमास का समर्थन बढ़ा

  • ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में एक जर्मन फाउंडेशन के सर्वे के हवाले से कहा गया है कि इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक यानी पश्चिमी किनारे में हमास का समर्थन बढ़ रहा है और ये आने वाले वक्त में बहुत बड़ा खतरा बन सकता है।
  • सर्वे के मुताबिक- इजराइल जिस तरह की बमबारी गाजा में कर रहा है, उससे वेस्ट बैंक के लोगों में हमास को सहानुभूति मिल रही है और यही वजह है कि लोग अब हमास का समर्थन पहले के मुकाबले ज्यादा कर रहे हैं।
  • यह सर्वे 1200 युवाओं के बीच किया गया है। ये लोग गाजा और वेस्ट बैंक में रहते हैं। सर्वे आंकड़े नहीं दिए गए हैं। इसके मुताबिक- ज्यादातर फिलिस्तीनी मानते हैं कि इजराइल कभी हमास को खत्म नहीं कर सकेगा, क्योंकि इसकी जड़ें बहुत गहरी हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *